हालाकि ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अब बदले हुए तेवर और कलेवर के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR0 के खिलाफ उतरेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद की जा रही है। इन सब तथ्यों के बावजूद पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स आज यानी 11 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी पड़ेगी।
पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने इसके पीछे की बड़ी वजह को बताया। उन्होंने कहा, कोलकाता नाइट राइडर्स के पास वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन के तौर पर दो बड़े स्पिनर हैं। एमए चिदंबरम स्टेडियम की धीमी पिच को देखते हुए अजिंक्य रहाणे तीसरे स्पिनर के तौर पर मोईन अली को मौका दे सकते हैं, जोकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहले इस मैदान पर खेल चुके हैं। मोईन अली का यह अनुभव इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ काम आ सकता है।
स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में जब 46 वर्षीय वीरेंद्र सहवाग से CSK vs KKR के बीच होने वाले मैच में फेवरेट टीम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे लगता है कोलकाता नाइट राइडर्स। चेन्नई सुपर किंग्स उस तरह का क्रिकेटर नहीं खेल रही, जैसा कि कोलकाता नाइट राइडर्स खेल रही है। मुझे इसलिए लगता है कि पलड़ा कोलकाता नाइट राइडर्स के पक्ष में झुका रहेगा, क्योंकि उनके पास अच्छे स्पिनर है और उनके बल्लेबाज स्पिन को अच्छे तरीके से खेलेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी अब तक अच्छी नहीं रही है। अगर बल्लेबाजी अच्छी रही तो कुछ भी हो सकता है, नहीं तो कोलकाता नाइट राइडर्स। हालाकि इस दौरान पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि बतौर कप्तान एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स को किसी भी तरीके से हल्के में नहीं लिया जा सकता है।