scriptRR vs RCB: यशस्वी की जगह IPL के सबसे युवा खिलाड़ी को मिलेगा मौका? राजस्थान ने शेयर किया वीडियो | RR vs RCB IPL 2025 Will Vaibhav Suryavanshi get a chance to play against Royal Challengers Bengaluru in place of Yashasvi Jaiswal of Rajasthan Royals | Patrika News
क्रिकेट

RR vs RCB: यशस्वी की जगह IPL के सबसे युवा खिलाड़ी को मिलेगा मौका? राजस्थान ने शेयर किया वीडियो

RR vs RCB, IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले से पहले नेट पर जमकर पसीना बहाया, जिसका वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ऐसे में क्रिकेट फैंस खराब फॉर्म से गुजर रहे यशस्वी जायसवाल की जगह वैभव सूर्यवंशी के खेलने की उम्मीद कर रहे हैं।

भारतApr 12, 2025 / 08:22 pm

satyabrat tripathi

Yashasvi Jaiswal
RR vs RCB, IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS Stadium Jaipur) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के खिलाफ अपने घरेलू मुकाबले से पूर्व नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। उन्होंने इस दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज और टीम के साथी खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की गेंदों का बखूबी सामना किया। नेट्स पर जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उससे संभव है कि अगले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उन्हें डेब्यू का मौका मिल जाए। यदि ऐसा हुआ तो खराब फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को बाहर बैठना पड़ सकता है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

SRH को क्यों मिल रही लगातार हार? पूर्व क्रिकेटर ने गिनाई पैट कमिंस की टीम की कमजोरी

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन मौजूदा IPL सीजन में कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने रॉजस्थान रॉयल्स की ओर से अब तक खेले गए कुल 5 मैच में 127.38 की स्ट्राइक रेट और 21.40 की औसत से 107 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्द्धशतक शामिल हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 1 रन, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 29 रन, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 रन, पंजाब किंग्स के खिलाफ 67 रन और गुजरात टाइटंस के खिलाफ 6 रन की पारी खेली थी।

IPL इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

पिछले महीने 14 साल के हुए सूर्यवंशी को जयपुर की फ्रेंचाइजी ने पिछले साल जेद्दा में हुई नीलामी में 1.10 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया था, जिससे यह किशोर आईपीएल इतिहास में किसी फ्रेंचाइजी द्वारा साइन किया जाने वाला सबसे कम उम्र का खिलाड़ी बन गया था। राजस्थान रॉयल्स ने सूर्यवंशी के नेट सेशन का वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, “वैभव बनाम आर्चर। आईपीएल नहीं तो और कहां?”
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने नेट सेशन में जोफ्रा आर्चर का पूरी प्रतिबद्धता के साथ सामना किया और पुल, स्ट्रेट ड्राइव सहित अपने शॉट्स की रेंज का प्रदर्शन किया। नेट्स में इंग्लिश पेसर वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी से भी प्रभावित थे। युवा खिलाड़ी ने अभी तक आईपीएल में पदार्पण नहीं किया है।

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार प्रदर्शन

14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने 2024 का सत्र घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने जनवरी 2024 में बिहार के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया, तब उनकी उम्र सिर्फ 12 साल और 284 दिन थी। अपने डेब्यू के दौरान बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बड़ौदा के खिलाफ 42 गेंदों पर 71 रन बनाए और लिस्ट-ए में अर्द्धशतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए।
यह भी पढ़ें

खराब अंग्रेजी पर पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान का ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब, कहा-शर्मिंदा नहीं हूं

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंडर-19 क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी ने भारतीय टीम की ओर से चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 गेंदों में शतक ठोका था। यह किसी भारतीय की ओर से सबसे तेज युवा टेस्ट शतक का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने ACC U19 एशिया कप के फ़ाइनल में भारत की जीत में भी अहम भूमिका निभाई, जिसमें उन्होंने दो महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाए।

राजस्थान IPL 2025 पॉइंट टेबल में 7वें नंबर पर

संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान पांच मैचों में दो जीत के साथ अंक तालिका में 7वें स्थान पर है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पांच मैचों में छह अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। दोनों टीमों को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में दोनों टीमें टूर्नामेंट में जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है।

Hindi News / Sports / Cricket News / RR vs RCB: यशस्वी की जगह IPL के सबसे युवा खिलाड़ी को मिलेगा मौका? राजस्थान ने शेयर किया वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो