scriptLSG vs GT: लखनऊ ने दर्ज़ की चौथी जीत, गुजरात टाइटंस को छह विकेट से हराया, पूरन-मार्करम ने जड़े अर्धशतक | Patrika News
क्रिकेट

LSG vs GT: लखनऊ ने दर्ज़ की चौथी जीत, गुजरात टाइटंस को छह विकेट से हराया, पूरन-मार्करम ने जड़े अर्धशतक

लखनऊ ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। गुजरात ने साई सुदर्शन और शुभमन गिल के अर्धशतकों से 20 ओवर में छह विकेट पर 180 रन बनाए थे। जवाब में लखनऊ ने 19.3 ओवर में चार विकेट पर 186 रन बनाकर मैच जीता।

भारतApr 12, 2025 / 08:05 pm

Siddharth Rai

Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans, IPL 2025: सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम और निकोलस पूरन के तूफानी अर्धशतकों की मदद से लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने गुजरात टाइटंस (GT) को छह विकेट से हरा दिया। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में गुजरात ने लखनऊ के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे एलएसजी ने 19.3 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

संबंधित खबरें

181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज़ एडेन मार्करम और कप्तान ऋषभ पंत ने पहले विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की। पंत ने 18 गेंदों में चार चौकों की मदद से 21 रन बनाए, लेकिन सातवें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें आउट कर यह साझेदारी तोड़ी।
इसके बाद मैदान पर आए निकोलस पूरन ने मार्करम के साथ मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़े। मार्करम ने 31 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाए, लेकिन 12वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें भी पवेलियन भेज दिया।
इसके बाद निकोलस पूरन ने तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 34 गेंदों में एक चौका और सात छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। 16वें ओवर में राशिद खान ने उन्हें आउट किया।
चौथे विकेट के रूप में डेविड मिलर (7) को वॉशिंगटन सुंदर ने बोल्ड कर गुजरात को एक और सफलता दिलाई। हालांकि, आयुष बडोनी (20 गेंदों में 28 रन नाबाद) और अब्दुल समद (2 रन नाबाद) ने संयम से खेलते हुए लखनऊ को 19.3 ओवर में चार विकेट पर 186 रन तक पहुंचाकर मुकाबला छह विकेट से जीत लिया।
इससे पहले, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। गुजरात टाइटंस की ओर से शुभमन गिल और साई सुदर्शन की सलामी जोड़ी ने तूफानी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 120 रनों की अहम साझेदारी की।
13वें ओवर में आवेश खान ने शुभमन गिल को एडेन मार्करम के हाथों कैच करवाकर यह साझेदारी तोड़ी। गिल ने 38 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाए। अगले ही ओवर में रवि बिश्नोई ने साई सुदर्शन को आउट कर गुजरात को दूसरा झटका दिया। सुदर्शन ने 37 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाए।
इसके बाद जॉस बटलर (16) और वॉशिंगटन सुंदर (2) सस्ते में आउट हो गए। गुजरात, जो एक समय बड़े स्कोर की ओर अग्रसर थी, उसने 25 रनों के अंतराल में चार अहम विकेट गंवाकर अपनी रनगति खो दी।
शरफेन रदरफोर्ड (22) रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर LBW आउट हुए। अगली ही गेंद पर ठाकुर ने राहुल तेवतिया (0) को भी चलता किया। गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 180 रन बनाए। शाहरुख खान (11) और राशिद खान (4) नाबाद लौटे। लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट झटके, जबकि दिग्वेश राठी और आवेश खान ने एक-एक सफलता हासिल की।

Hindi News / Sports / Cricket News / LSG vs GT: लखनऊ ने दर्ज़ की चौथी जीत, गुजरात टाइटंस को छह विकेट से हराया, पूरन-मार्करम ने जड़े अर्धशतक

ट्रेंडिंग वीडियो