scriptPBKS vs SRH: श्रेयस अय्यर का ताबड़तोड़ अर्द्धशतक, पंजाब ने हैदराबाद को दिया मुश्किल लक्ष्य | PBKS vs SRH IPL 2025 Punjab Kings set a target of 246 runs for Sunrisers Hyderabad to win | Patrika News
क्रिकेट

PBKS vs SRH: श्रेयस अय्यर का ताबड़तोड़ अर्द्धशतक, पंजाब ने हैदराबाद को दिया मुश्किल लक्ष्य

PBKS vs SRH: आईपीएल 2025 का 27वां मैच पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है।

भारतApr 12, 2025 / 09:50 pm

satyabrat tripathi

Punjab Kings
PBKS vs SRH, IPL 2025: आईपीएल 2025 का 27वां मैच पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 246 रन का लक्ष्य दिया। पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए। पंजाब किंग्स की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने तूफानी अर्द्धशतक ठोका। उन्होंने 36 गेंदों में 6 चौके और छह छक्के संग शानदार 82 रन बनाए। श्रेयस अय्यर का आईपीएल करियर का 24वां जबकि मौजूदा सीजन का तीसरा अर्द्धशतक ठोका।

पंजाब किंग्स की अच्छी शुरुआत

पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद अच्छी रही। ओपनर प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों की आक्रामकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चौथे ओवर तक दोनों ने 66 रन जोड़ लिए थे। हालाकि चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर प्रियांश आर्या पवेलियन लौट गए। उन्होंने 13 गेंद में 2 चौके और 4 छक्के संग शानदार 36 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने एक छोर पर रहते ताबड़तोड़ अंदाज में रन बटोरना जारी रखा और ओपनर प्रभसिमरन संग (23 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के संग 42 रन) दूसरे विकेट के लिए 17 गेंद में 25 रन, तीसरे विकेट के लिए नेहल वढेरा (27 रन, 22 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का) संग 40 गेंद में 73 रन की साझेदारी कर मजबूती प्रदान की।
14 ओवर बाद गेंदबाजों ने पलटवार करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को मुकाबले में वापसी कराई और रन पर कुछ अंकुश लगाया। हालाकि 15वें ओवर में शशांक सिंह (2 रन) और 17.1वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ( 3 रन) और 17.3वें ओवर में श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद मार्कस स्टोइनिस ने मार्को जानसेन संग जिम्मेदारी संभाली। दोनों ने 15 गेंद में नाबाद 39 रन की साझेदारी कर निर्धारित 20 ओवर टीम के स्कोर को 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन तक पहुंचाया। मार्कस स्टोइनिस 11 गेंद में 1 चौके और 4 छक्के संग 34 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि मार्को जानसेन ने 5 गेंद में 5 रन बनाए।
यह भी पढ़ें

RR vs RCB: यशस्वी की जगह IPL के सबसे युवा खिलाड़ी को मिलेगा मौका? राजस्थान ने शेयर किया वीडियो

हर्षल पटेल ने चटकाए चार विकेट

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से हर्षल पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 42 रन देकर 4 विकेट चटकाए। ईशान मलिंगा 4 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट झटके। इन दोनों के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद का कोई गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सका।

Hindi News / Sports / Cricket News / PBKS vs SRH: श्रेयस अय्यर का ताबड़तोड़ अर्द्धशतक, पंजाब ने हैदराबाद को दिया मुश्किल लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो