पंजाब किंग्स की अच्छी शुरुआत
पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद अच्छी रही। ओपनर प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों की आक्रामकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चौथे ओवर तक दोनों ने 66 रन जोड़ लिए थे। हालाकि चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर प्रियांश आर्या पवेलियन लौट गए। उन्होंने 13 गेंद में 2 चौके और 4 छक्के संग शानदार 36 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने एक छोर पर रहते ताबड़तोड़ अंदाज में रन बटोरना जारी रखा और ओपनर प्रभसिमरन संग (23 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के संग 42 रन) दूसरे विकेट के लिए 17 गेंद में 25 रन, तीसरे विकेट के लिए नेहल वढेरा (27 रन, 22 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का) संग 40 गेंद में 73 रन की साझेदारी कर मजबूती प्रदान की। 14 ओवर बाद गेंदबाजों ने पलटवार करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को मुकाबले में वापसी कराई और रन पर कुछ अंकुश लगाया। हालाकि 15वें ओवर में शशांक सिंह (2 रन) और 17.1वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ( 3 रन) और 17.3वें ओवर में श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद मार्कस स्टोइनिस ने मार्को जानसेन संग जिम्मेदारी संभाली। दोनों ने 15 गेंद में नाबाद 39 रन की साझेदारी कर निर्धारित 20 ओवर टीम के स्कोर को 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन तक पहुंचाया। मार्कस स्टोइनिस 11 गेंद में 1 चौके और 4 छक्के संग 34 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि मार्को जानसेन ने 5 गेंद में 5 रन बनाए।
हर्षल पटेल ने चटकाए चार विकेट
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से हर्षल पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 42 रन देकर 4 विकेट चटकाए। ईशान मलिंगा 4 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट झटके। इन दोनों के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद का कोई गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सका।