scriptCSK vs MI: 13 साल से मुंबई ने नहीं जीता सीजन का पहला मुक़ाबला, चेन्नई ने चार विकेट से हराया | CSK vs MI: Mumbai has not won the first match of the season for 13 years, Chennai defeated them by four wickets | Patrika News
क्रिकेट

CSK vs MI: 13 साल से मुंबई ने नहीं जीता सीजन का पहला मुक़ाबला, चेन्नई ने चार विकेट से हराया

CSK vs MI: गायकवाड़ और रवींद्र के अर्धशतकों की मदद से चेन्नई ने मुंबई को चार विकेट से हरा दिया। मुंबई ने 2012 के बाद से कभी सीजन का पहला मुक़ाबला नहीं जीता है।

भारतMar 23, 2025 / 11:22 pm

Siddharth Rai

Chennai Super Kings vs Mumbai Indians, 3rd Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का तीसरा मुक़ाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सीएसके ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र के अर्धशतकों की मदद से मुंबई को चार विकेट से हरा दिया।
156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने दूसरे ही ओवर में राहुल त्रिपाठी (दो) का विकेट गवां दिया। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई।
आठवें ओवर में विग्नेश पुतुर ने ऋतुराज गायकवाड़ को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। गायकवाड ने 26 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के लगाते हुए (53) रनों की पारी खेली। इसके बाद शिवम दुबे (नौ) और दीपक हुड्डा (तीन) रन बनाकर आउट हुये। सैम करन (चार) को विल जैक्स ने बोल्ड किया।
रचिन रविंद्र ने 45 गेंदों में दो चौके और चार छक्के लगाते हुए (नाबाद 65) रन बनाये। छठें विकेट के रूप में रवींद्र जडेजा (17) रनआउट हुये। रचिन रविंद्र ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.1 ओवर में छह विकेट पर 158 रन बनाकर चार विकेट से मुकाबला जीत लिया। मुंबई इंडियंस की ओर से विग्नेश पुतुर ने तीन विकेट लिये। दीपक चाहर और विल जोक्स को एक-एक विकेट मिले।
इससे पहले आज यहां चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा (शून्य) का विकेट गवां दिया। इसके बाद रायन रिकलटन (13) रन बनाकर आउट हुये। इन दोनों बल्लेबाजों को खलील अहमद ने आउट किया।
पांचवें ओवर में आर अश्विन ने विल जैक्स (11) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद कप्तान सूर्य कुमार यादव और तिलक वर्मा ने पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी हुई। 11वें ओवर नूर अहमद ने सूर्यकुमार यादव को आउट इस साझेदारी को तोड़ा। सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाते हुए (29) रन बनाये। रॉबिन मिन्ज (तीन) रन बनाकर आउट हुये। 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर नूर ने तिलक वर्मा को LBW आउट किया।
तिलक वर्मा ने 25 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए (31) रन बनाये। नमन धीर (17), मिचेल सैंटनर (11) और ट्रेंट बोल्ट (एक) रन बनाकर आउट हुये। दीपक चाहर ने 15 गेंदों में दो चौको और दो छक्कों की मदद से (नाबाद 28) रनों की पारी खेली। मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 115 रन का स्कोर खड़ा किया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से नूर अहमद ने चार और खलील अहमद ने तीन विकेट लिये। नेथन एलिस और रवि अश्विन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / CSK vs MI: 13 साल से मुंबई ने नहीं जीता सीजन का पहला मुक़ाबला, चेन्नई ने चार विकेट से हराया

ट्रेंडिंग वीडियो