मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, रॉबिन मिंज, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और सत्यनारायण राजू।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, दीपक हुडा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस और खलील अहमद। दोनों टीमों के इतिहास पर नजर डालें तो मुंबई ने पूरे 17 सीजन खेले हैं तो चेन्नई सुपर किंग्स को दो साल का बैन झेलना पड़ा था, ऐसे में उन्होंने सिर्फ 15 सीजन खेलकर 5 खिताब अपने नाम किए हैं। 2008 से लेकर अब तक कुल 37 बार एक दूसरे के आमने सामने हुई है। मुंबई ने 20 बार चेन्नई पर जीत हासिल की है। हालांकि 17 बार चेन्नई को जीत मिली है। वहीं, चेपॉक स्टेडियम में दोनों टीम 8 बार एक दूसरे के आमने सामने हुई है। मुंबई 5 बार जीती और 3 जीत चेन्नई के खाते में गई। पिछले सात मैचों की बात करे तो चेन्नई ने 5 मैच में जीत हासिल की। वहीं, मुंबई के खाते में दो जीत मिली है। चेपॉक में अब तक आईपीएल के कुल 77 मैच खेले गए। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 बार जीत हासिल की है। वहीं, रन चेज करने वाली टीम ने 31 मैच में जीत हासिल की है।