scriptCSK vs MI Toss Update: चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, इन 4 विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरेगी CSK | csk vs mi toss update ruturaj gaikwad win the toss elected to bowl first against mumbai indians suryakumar yadav | Patrika News
क्रिकेट

CSK vs MI Toss Update: चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, इन 4 विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरेगी CSK

Chennai Super Kings vs Mumbai Indians: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

भारतMar 23, 2025 / 07:21 pm

Vivek Kumar Singh

CSK vs MI Toss Update
IPL 2025, Toss Update, Chennai Super Kings vs Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हो रहा है। दोनों टीमें अब तक 5-5 बार खिताब जीत चुकी हैं और आज अपने अभियान का आगाज कर रही हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने अपनी प्लेइंग में सैम करन, नाथन ऐलिस, नूर अहमद और रचिन रविंद्र को शामिल किया है। दूसरी ओर सूर्या ने टॉस हारने के बावजूद खुशी जताई, क्योंकि वह पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। मुंबई की टीम में रायन रिकल्टन, विल जैक्स, मिचेल सेंटनरऔ र ट्रेंट बोल्ट विदेशी खिलाड़ी हैं।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, रॉबिन मिंज, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और सत्यनारायण राजू।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, दीपक हुडा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस और खलील अहमद।

दोनों टीमों के इतिहास पर नजर डालें तो मुंबई ने पूरे 17 सीजन खेले हैं तो चेन्नई सुपर किंग्स को दो साल का बैन झेलना पड़ा था, ऐसे में उन्होंने सिर्फ 15 सीजन खेलकर 5 खिताब अपने नाम किए हैं। 2008 से लेकर अब तक कुल 37 बार एक दूसरे के आमने सामने हुई है। मुंबई ने 20 बार चेन्नई पर जीत हासिल की है। हालांकि 17 बार चेन्नई को जीत मिली है। वहीं, चेपॉक स्टेडियम में दोनों टीम 8 बार एक दूसरे के आमने सामने हुई है। मुंबई 5 बार जीती और 3 जीत चेन्नई के खाते में गई। पिछले सात मैचों की बात करे तो चेन्नई ने 5 मैच में जीत हासिल की। वहीं, मुंबई के खाते में दो जीत मिली है। चेपॉक में अब तक आईपीएल के कुल 77 मैच खेले गए। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 बार जीत हासिल की है। वहीं, रन चेज करने वाली टीम ने 31 मैच में जीत हासिल की है।

Hindi News / Sports / Cricket News / CSK vs MI Toss Update: चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, इन 4 विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरेगी CSK

ट्रेंडिंग वीडियो