दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी लखनऊ सुपर जायट्ंस टीम की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर ऐडन मार्करम और मिशेल मार्श ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 46 रन (28 गेंद) की साझेदारी की, जिसे 4.4 ओवर में विपराज निगम ने तोड़ा। उन्होंने ऐडन मार्करम को मिशेल स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया। मार्करम 13 गेंद में 1 चौके और एक छक्के संग 15 रन बनाकर आउट हुए। हालाकि पहले झटके के बाद मिशेल मार्श के तेवर नहीं बदले।
उन्होंने निकोलस पूरन के साथ मिलकर दिल्ली के गेंदबाजों पर कड़ा प्रहार जारी रखा। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 87 रन (42 गेंद) की साझेदारी हुई। हालाकि मिशेल मार्श 72 रन (36 गेंद, 6 चौके, 6 छक्के) के आउट होने के बाद 13.4वें ओवर में ऋषभ पंत (0), 14.5वें ओवर में निकोलस पूरन (75 रन, 30 गेंद, 6 चौके, 7 छक्के), 16.2वें ओवर में आयुष बदोनी (4 रन), 16.4वें ओवर में शार्दुल ठाकुर (0 रन), 18.4वें ओवर में शाहबाज अहमद ( 9 रन, 8 गेंद, एक चौका) और 19वें ओवर में रवि बिश्नोई (0 रन, 2 गेंद) आउट हुए। लखनऊ की ओर से दिग्वेश राठी (नाबाद 0) और डेविड मिलर (नाबाद 27 रन, 19 गेंद) आखिर तक टिके रहे। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 209 रन ही बना सकी।
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मिशेल स्टार्क ने 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए। कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि विपराज निगम और मुकेश शर्मा ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया।