scriptDC vs LSG: जीता हुआ मैच हारने से हताश हुए लखनऊ के कप्‍तान ऋषभ पंत, जानें किसके सिर फोड़ा हार का ठीकरा | DC vs LSG Match Highlights Lucknow Super Giants captain Rishabh Pant's reaction on losing a won match | Patrika News
क्रिकेट

DC vs LSG: जीता हुआ मैच हारने से हताश हुए लखनऊ के कप्‍तान ऋषभ पंत, जानें किसके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

DC vs LSG Match Highlights: दिल्‍ली के हाथों लखनऊ सुपर जायंट्स की अप्रत्‍याशित हार के बाद कप्‍तान ऋषभ पंत बेहद निराश नजर आए। इस हार के लिए उन्‍होंने किसे जिम्‍मेदार ठहराया? आइये आपको भी बताते हैं।

भारतMar 25, 2025 / 08:51 am

lokesh verma

DC vs LSG Match Highlights: आईपीएल 2025 का रोमांच शुरुआत से ही चरम पर है। विशाखापट्टनम में सोमवार रात दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भी बेहद रोमांचकर मुकाबला देखने को मिला। एक समय जब दिल्‍ली का स्‍कोर 12.3 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 113 रन था। तब लग रहा था कि ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आसानी से जीत दर्ज कर लेगी, लेकिन उसके बाद आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने विस्‍फोटक पारी खेलते हुए लखनऊ के जबड़े से जीत छीन ली। इस हार के बाद एलएसजी के नए नवेले कप्‍तान ऋषभ पंत बेहद निराश नजर आए और उन्‍होंने हार के कारण भी गिनाए।

हमें बुनियादी चीज़ें सही करनी होंगी- ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने मैच हारने के बाद कहा कि मुझे लगता है कि हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ों ने वाकई अच्छा खेला और इस विकेट पर यह काफी अच्छा स्कोर था। बतौर टीम हम हर मैच से सकारात्मकता लेना चाहते हैं और हर मैच से सीखना चाहते हैं। हम जितनी ज़्यादा बुनियादी चीज़ें सही करेंगे, भविष्य में हमारे लिए उतना ही बेहतर होगा। हमें शुरुआती विकेट मिले, लेकिन हमें पता था कि यह बल्लेबाज़ी के लिए एक अच्छी विकेट है। हमें अक्सर बेसिक्स को सही रखना पड़ता है।
यह भी पढ़ें

LSG के जबड़े से आखिरी ओवर में जीत छीनने वाले आशुतोष ने बताया विस्‍फोटक पारी का राज

अपने गेंदबाजों पर फोड़ा ठीकरा

पंत ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्होंने कुछ अच्छी साझेदारियां कीं। एक स्टब्स के साथ, आशुतोष के साथ और एक विपराज निगम के साथ। मुझे लगता है कि निगम बहुत अच्छा काम किया और खेल को हमसे दूर ले गए। गेंदबाजों के लिए काफी कुछ था, लेकिन मुझे लगता है कि हम बेसिक्स को सही कर सकते थे।

किस्मत को भी दिया दोष

ऋषभ ने आगे कहा कि हमने दबाव महसूस किया। निश्चित रूप से इस खेल में किस्मत की भूमिका होती है और अगर गेंद उनके (मोहित शर्मा) पैड से चूक जाती तो यह स्टंपिंग का मौका होता। लेकिन क्रिकेट के खेल में ऐसी चीजें होती हैं, आप इन चीजों पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकते, बल्कि आपको बेहतर क्रिकेट खेलने की जरूरत है।

Hindi News / Sports / Cricket News / DC vs LSG: जीता हुआ मैच हारने से हताश हुए लखनऊ के कप्‍तान ऋषभ पंत, जानें किसके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

ट्रेंडिंग वीडियो