दरअसल, भारतीय कप्तान शुभमन गिल क्रिकेट इतिहास में एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। इस मामले में अब उनसे आगे सिर्फ इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम गूच हैं, जिनके नाम एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक 456 रन हैं। ग्राहम गूच ने जुलाई 1990 में यह कीर्तिमान भारत के खिलाफ लार्ड्स में स्थापित किया था। उस मैच में उन्होंने पहली पारी में 333 रन और दूसरी पारी में 123 रन की पारी खेली थी।
एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर
ग्राहम गूच (इंग्लैंड) 456 रन vs भारत, लार्ड्स, जुलाई 1990
शुभमन गिल (भारत) 430 रन vs इंग्लैड, एजबेस्टन, जुलाई 1988
मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया) 426 रन vs पाकिस्तान, पेशावर, अक्टूबर 1998
कुमार संगकारा (ऑस्ट्रेलिया) 424 रन vs बांग्लादेश, चटगांव, फरवरी 2014
ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) 400 vs इंग्लैंड, सेंट जॉन, अप्रैल 2004
एजबेस्टन टेस्ट मैच में शुभमन गिल पर एक नजर
इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भारतीय प्रशंसकों की अपेक्षा से कहीं बढ़कर प्रदर्शन किया और आगामी मुकाबलों के लिए अंग्रेजों को अपने बल्ले से चेतावनी दे दी। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने जहां पहली पारी में 387 गेंद का सामना करते हुए 30 चौके और 3 छक्के संग 269 रन की पारी खेली, वहीं दूसरी पारी में तबाड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 162 गेंद में 13 चौके और 8 छक्के संग 161 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल ने लीड्स के हेडिंग्ले में भी शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने हेडिंग्ले में भारत की तरफ से शानदार 147 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में वह 8 रन ही बना सके थे। भारतीय टीम को पहला टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस तरह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड भारत से 1-0 से आगे है।