मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन की जोड़ी टीम को शानदार शुरुआत देने में नाकाम रही। रोहित शर्मा तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। वह महज पांच रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद मुंबई इंडियंस की ओर से बल्लेबाजी के लिए आए विल जैक्स ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की, लेकिन वह क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक नहीं सके। विल जैक्स ने 13 गेंद में 21 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और एक छक्का शामिल थे।
इसके बाद 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर रयान रिकेल्टन भी 18 गेंद में 2 छक्के संग 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में सूर्य कुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर जिम्मेदारी संभाली और चौथे विकेट के लिए 49 गेंद में 55 रन की साझेदारी की। तिलक वर्मा 27 गेंद में 1 चौके और 1 छक्के संग 27 रन बनाकर आउट हुए।
तिलक वर्मा के बाद सूर्य कुमार यादव ने कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ 5वें विकेट के लिए 10 गेंद में 10 रन की साझेदारी की। कप्तान हार्दिक पंड्या 6 गेंद में महज 3 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सूर्य कुमार यादव ने नमन धीर के साथ मिलकर ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन तक पहुंचाया। सूर्य कुमार यादव और नमन धीर की तूफानी बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 21 गेंद में नाबाद 57 रन की साझेदारी हुई। सूर्य कुमार यादव 43 गेंद में 7 चौके और 4 छक्के संग 73 रन बनाकर नॉटआउट रहे, वहीं नमन धीर 8 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के संग 24 रन बनाकर नाबाद लौटे।
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मुकेश कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 48 रन देकर 2 सफलताए हासिल की। उनके अलावा दुष्मंथा चमीरा, मुस्तफिजुर रहमान और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट चटकाए। कुलदीप यादव ने बेहद किफायती गेंदबाजी की और 4 ओवर में 22 रन देकर रयान रिकेल्टन का विकेट लिया। इस विकेट के साथ कुलदीप यादव ने आईपीएल के 100 विकेट पूरे किए।