scriptIPL 2025 Points Table Update: CSK को हराकर पॉइंट्स टेबल टॉपर बनी RCB, जानें अन्य टीमों का हाल | IPL 2025 Points Table Update after Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings match number 52 in ipl 2025 | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 Points Table Update: CSK को हराकर पॉइंट्स टेबल टॉपर बनी RCB, जानें अन्य टीमों का हाल

IPL 2025 Points Table Update: आईपीएल 2025 में 52 मैच के बाद प्लेऑफ की जंग तेज हो गई है। आरसीबी 11 ​​मैचों में 16 अंकों के साथ लगभग प्लेऑफ में पहुंच गई है। अब छह टीमों के बीच तीन स्‍थानों के लिए होड़ होगी। आइये आरसीबी बनाम सीएसके मैच के बाद जानते हैं पॉइंट्स टेबल का हाल।

भारतMay 04, 2025 / 08:57 am

lokesh verma

IPL 2025 Points Table Update: इंडियन प्रीमियर लीग में 52 मैच हो चुके हैं और अब आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। आरसीबी 11 ​​मैचों में 16 अंकों के साथ लगभग प्लेऑफ में पहुंच गई है। आरसीबी ने सीएसके को 2 रन से हराकर 11 मैचों में 8वीं जीत दर्ज की है। प्लेऑफ में शीर्ष दो में जगह पक्की करने के लिए आरसीबी को 20 अंक की दरकार होगी। आरसीबी 18 अंकों के साथ क्वालीफाई तो कर सकती है, लेकिन वे शीर्ष 2 में जगह बनाने से चूक सकती है, क्योंकि आरसीबी का नेट रन रेट शीर्ष 3 में शामिल अन्य दो टीमों से कम है।

संबंधित खबरें

सात टीमों के बीच प्‍लेऑफ की जंग

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स दोनों आईपीएल 2025 के प्‍लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ 100 रनों से बड़ी हार के साथ आरआर बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई। वहीं, प्रतियोगिता में अपनी 8वीं हार के साथ सीएसके बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। वहीं, एसआरएच का भी बाहर होना लगभग तय है। ऐसे में अब सात टीमों के बीच प्‍लेऑफ में पहुंचने की जंग है।

एमआई का नेट रन रेट सबसे बेहतर

आईपीएल के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11 ​​मैचों में 16 अंकों के साथ शीर्ष पर है। मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस 14-14 अंकों के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर है। एमआई बेहतर नेट रन रेट के चलते जीटी से आगे है। वहीं, पंजाब किंग्स 13 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है। दिल्ली कैपिटल्स 12 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है।
यह भी पढ़ें

RCB vs CSK मैंच में कोहली-धोनी के साथ म्हात्रे ने रचा इतिहास, एक मुकाबले में बने ये 10 बड़े रिकॉर्ड

प्‍लेऑफ के लिए 16 अंक जरूरी

लखनऊ सुपर जायंट्स के 10 अंक हैं, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के 9 अंक हैं। ये दोनों क्रमश: छठे और सातवें पायदान पर हैं। प्लेऑफ़ कटऑफ़ आमतौर पर 16 अंकों के आसपास होता है, लेकिन नेट रन रेट और अन्य परिणामों के आधार पर 14 अंक कभी-कभी पर्याप्त हो सकते हैं। हालांकि, 10 टीमों के टूर्नामेंट के लिए न्यूनतम आवश्यकता 14 अंक है।

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल 

क्रमांकटीममैचजीतेहारेबेनतीजाअंकनेट रन रेट
1आरसीबी11830160.482
2एमआई11740141.274
3जीटी10730140.867
4पीबीकेएस10631130.199
5डीसी10640120.362
6एलएसजी1055010-0.325
7केकेआर1045190.271
8आरआर (E)113806-0.78
9एसआरएच103706-1.192
10सीएसके (E)112904-1.117

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 Points Table Update: CSK को हराकर पॉइंट्स टेबल टॉपर बनी RCB, जानें अन्य टीमों का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो