scriptएडम गिलक्रिस्ट ने चुनी ऑल टाइम बेस्ट आईपीएल प्लेइंग-11, इन 7 भारतीयों को मिली जगह | former australian cricketer adam gilchrist picks all time best ipl playing11 | Patrika News
क्रिकेट

एडम गिलक्रिस्ट ने चुनी ऑल टाइम बेस्ट आईपीएल प्लेइंग-11, इन 7 भारतीयों को मिली जगह

Adam Gilchrist: एडम गिलक्रिस्ट ने ऑल टाइम बेस्ट IPL प्लेइंग-11 में किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है।

भारतMar 17, 2025 / 10:10 pm

satyabrat tripathi

Adam Gilchrist’s All-Time Best IPL XI: आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत होने में कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटी हुई हैं। वहीं, दूसरी तरफ जैसे-जैसे इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत का दिन नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे फैंस के साथ ही साथ पूर्व क्रिकेटर्स पर भी दनादन क्रिकेट का खुमार छाने लगा है। इसी कड़ी में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट आईपीएल प्लेइंग इलेवन का चयन किया है।
यह भी पढ़ें

IPL 2025: मैच देखने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करें? जानें स्‍टेप-बाई-स्‍टेप पूरा प्रोसेस

हैरान की बात यह कि जहां उन्होंने अपनी ऑल टाइम बेस्ट आईपीएल प्लेइंग इलेवन में भारत के सात खिलाड़ियों को जगह दी है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के किसी भी क्रिकेटर को टीम में शामिल नहीं किया है। अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को 12वें खिलाड़ी के तौर पर चुना है।
53 वर्षीय पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका लिए क्रिस गेल और रोहित शर्मा को चुना है, जबकि विराट कोहली को तीसरे नंबर पर रखा है। इसके बाद उन्होंने चौथे नंबर के लिए सुरेश रैना, पांचवें स्थान पर दिग्गज दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का चयन किया है।
इसके अलावा उन्होंने विकेट-कीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के साथ-साथ ऑलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो को शामिल किया है। स्पिन गेंदबाज के तौर पर उन्होंने युजवेंद्र चहल को टीम में जगह दी है, जबकि तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा को शामिल किया है।
यह भी पढ़ें

LA 2028 Games: 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में मुक्केबाजी को शामिल करने की आईओसी ने की सिफारिश

एडम गिलक्रिस्ट की ऑल टाइम IPL प्लेइंग-11

क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, युजवेंद्र चहल, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह, राशिद खान (12वां खिलाड़ी)।

Hindi News / Sports / Cricket News / एडम गिलक्रिस्ट ने चुनी ऑल टाइम बेस्ट आईपीएल प्लेइंग-11, इन 7 भारतीयों को मिली जगह

ट्रेंडिंग वीडियो