scriptभारतीय सिनेमा में दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का डेब्यू, फिल्म ‘रॉबिनहुड’ में आएंगे नजर, फैंस को खुद बताई फिल्म रिलीज की डेट | former australian cricketer David Warner set to make Indian cinema debut with 'Robinhood' Nithiin Venky Kudumula sreeleela | Patrika News
क्रिकेट

भारतीय सिनेमा में दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का डेब्यू, फिल्म ‘रॉबिनहुड’ में आएंगे नजर, फैंस को खुद बताई फिल्म रिलीज की डेट

David Warner: डेविड वार्नर ने फिल्म ‘रॉबिनहुड’ के संबंध में अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘इंडियन सिनेमा, मैं आ रहा हूं…

भारतMar 15, 2025 / 07:08 pm

satyabrat tripathi

David Warner (Left) with Steve Smith (Right)

David Warner makes Indian cinema debut in ‘Robinhood’: पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर क्रिकेट की 22 गज पिच पर धमाल मचाने के बाद अब अभिनय (एक्टिंग) में हाथ आजमाने जा रहे हैं। वह नितिन और श्रीलीला की आने वाली फिल्म ‘रॉबिनहुड’ से डेब्यू कर रहे हैं। डेविड वार्नर साउथ की मूवी रॉबिनहुड में कैमियो रोल में नजर आएंगे। फिल्म को लेकर उनका फर्स्ट लुक सामने आया है। 38 वर्षीय क्रिकेटर इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उनके भारतीय प्रशंसक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म निर्माता और दिग्गज क्रिकेटर ने फिल्म का फर्स्‍ट लुक पोस्‍टर शेयर किया है।
डेविड वार्नर ने फिल्म के संबंध में अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘इंडियन सिनेमा, मैं आ रहा हूं… रॉबिनहुड का हिस्‍सा बनकर एक्‍साइटेड हूं। पूरी शूटिंग के दौरान बड़ा मजा आया।’ इस दौरान उन्होंने अपने पोस्ट में फिल्म रॉबिनहुड कब रिलीज होगी, इसका भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा, “ये फिल्म वर्ल्डवाइड 28 मार्च को रिलीज होगी “
यह भी पढ़ें

NZ vs Pak 1st T20 Live Streaming: चैंपियंस ट्रॉफी में निराश करने वाली पाकिस्तानी टीम का अब न्यूजीलैंड से मुकाबला, जानें कब और कहां देखें मैच

लीड रोल में होंगे नितिन कुमार रेड्डी

तेलुगु फिल्म ‘रॉबिनहुड’ में लीड रोल में फेमस एक्टर नितिन नजर आएंगे, जिसे डायरेक्टर वेंकी कुदूमुला ने निर्देशित किया है। वह एक चोर की भूमिका में होंगे, जो गरीबों की मदद करने के लिए अमीरों को लूटता है। रॉबिनहुड फिल्म को पहले 25 दिसंबर 2024 को रिलीज होना था, लेकिन फिर इसे पोस्‍टपोन कर दिया गया था। फिल्म रिलीज की जैसे-जैसे तारीख नजदीक आती जा रही है, निर्माता-निर्देशक इसके प्रचार-प्रसार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यह फिल्म माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी है।
यह भी पढ़ें

IML 2025 Final Live Streaming: फाइनल में सचिन तेंदुलकर के सामने होगी ब्रायन लारा की टीम, जानिए कब-कहां देखें INDM vs WIM मैच

डेविड वार्नर का भारतीय सिनेमा में है लगाव

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर का भारतीय सिनेमा से खासा लगाव है। वह अकसर टॉलीवुड और बॉलीवुड गानों पर रील बनाकर शेयर करते रहे हैं। जब जब भी उन्हें भारत आने आते हैं, खूब एंजॉय करते है। उन्होंने कई भारत को अपना दूसरा घर बताया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / भारतीय सिनेमा में दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का डेब्यू, फिल्म ‘रॉबिनहुड’ में आएंगे नजर, फैंस को खुद बताई फिल्म रिलीज की डेट

ट्रेंडिंग वीडियो