पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड दौरे पर गई टी-20 टीम से अपने दो सबसे बड़े सितारों मोहम्मद रिजवान
(Mohammad Rizwan) और बाबर आजम
(Babar Azam) को बाहर करने का साहसिक फैसला लिया है। इस निर्णय से कई युवा और होनहार खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और न्यूजीलैंड की मजबूत टीम के खिलाफ प्रभाव डालने का रास्ता खुल गया है।
न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान: T20 हेड टू हेड
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 44 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में पाकिस्तान का पलड़ा मेजबान टीम पर भारी रहा है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इन मुकाबलों में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 मैच में जीत मिली है और 19 मुकाबलों में उसे हार झेलनी पड़ी है, जबकि दो मैच का परिणाम नहीं निकल सका।
पहले T20 अंतरराष्ट्रीय मैच की संभावित प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड (संभावित)- फिन एलन, टिम रॉबिन्सन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल हे (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), बेन सियर्स, ईश सोढ़ी, विल ओ’रुरके, जैकब डफी पाकिस्तान (संभावित)– मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), ओमैर यूसुफ, हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), अब्दुल समद, इरफान खान, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, अब्बास अफरीदी
दोनों स्क्वाड इस प्रकार हैं-
न्यूजीलैंड टीम– टिम रॉबिन्सन, टिम सीफर्ट (विकेट कीपर), फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, बेन सियर्स, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, मिशेल हे।
पाकिस्तान टीम– ओमैर यूसुफ, उस्मान खान (विकेटकीपर), अब्दुल समद, मोहम्मद हारिस, खुशदिल शाह, सलमान आगा (कप्तान), इरफान खान, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, हसन नवाज, जहांदाद खान।