मुंबई ने की घातक गेंदबाजी
इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बेथ मूनी और लौरा वॉलवॉर्ट ने पारी की शुरुआत की लेकिन दोनों ही बल्लेबाज 3 ओवर के भीतर पवेलियन लौट गईं। बेथ मूनी सिर्फ एक रन बना सकीं तो लौरा ने 4 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की घातक गेंदबाजी के सामने गुजरात की बल्लेबाज टिक नहीं पाई और देखते ही देखते टीम ने सिर्फ 43 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। हरलीन देओल के 32 और काशवी गौतम के 20 रनों के बाद पुछल्ले बल्लेबाजों के योगदान की बदौलत गुजरात 20 ओवर में 120 रन बनाने में सफल रही। हेली मैथ्यूज ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए। नेट सिवर ब्रंट और अमेलिया केर ने भी 2-2 विकेट झटके। शबनिम इस्माइल और अमनजोत कौर को 1-1 सफलता मिला। अंडर19 टी20 वूमेंस वर्ल्डकप में शानदार गेंदबाजी करने वाली परुनिका सिसौदिया सबसे महंगी साबित हुईं और 2 ओवर में ही 20 रन खर्च किए। इसके बावजूद गुजरात जायंट्स की टीम 120 रन से आगे नहीं बढ़ सकी।
हरमनप्रीत कौर ने किया निराश
121 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और गेंद से कमाल करने वाली हेली मैथ्यूज सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हुईं। यस्तिका भाटिया और हरमनप्रीत कौर भी सस्ते में लौट गईं और मुंबई ने 55 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए। अमेलिया केर और नेट ब्रंट ने पारी को संभाला और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। नेट ब्रंट ने 39 गेंदों में धमाकेदार 11 चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद कमलिनी और सजीवन साजना ने मिलकर मुंबई को जीत तक पहुंचा दिया।