scriptGlobal Super League 2025: होबार्ट हरिकेंस को शिकस्त देकर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स ने खोला जीत का खाता | Patrika News
क्रिकेट

Global Super League 2025: होबार्ट हरिकेंस को शिकस्त देकर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स ने खोला जीत का खाता

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए चार विकेट गंवाकर 167 रन बनाए। विल यंग और डेन क्लीवर ने 4.2 ओवर में 29 रन की साझेदारी की। टीम 40 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी। यहां से कप्तान टॉम ब्रूस ने कर्टिस हेफी के साथ चौथे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।

भारतJul 16, 2025 / 01:19 pm

Siddharth Rai

ग्लोबल सुपर लीग-2025 (photo – IANS)

Global Super League 2025: सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स ने होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ ग्लोबल सुपर लीग-2025 के सातवें मैच को 16 रन से अपने नाम किया। इसी के साथ सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स ने सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। वहीं, होबार्ट हरिकेंस को दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की टीम तीन में से एक मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि होबार्ट हरिकेंस तीन में से दो मैच गंवाकर तीसरे स्थान पर मौजूद है।
मुकाबले में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए चार विकेट गंवाकर 167 रन बनाए। विल यंग और डेन क्लीवर ने 4.2 ओवर में 29 रन की साझेदारी की। टीम 40 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी। यहां से कप्तान टॉम ब्रूस ने कर्टिस हेफी के साथ चौथे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।
टॉम ब्रूस 36 गेंदों में एक छक्के और आठ चौकों की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कर्टिस ने 38 गेंदों में छह चौकों की मदद से 50 रन की नाबाद पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से बिली स्टेनलेक, मोहम्मद नबी, उसामा मीर और ओडेन स्मिथ ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
इसके जवाब में होबार्ट हरिकेंस की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट गंवाकर 151 रन ही बना सकी। भानुका राजपक्षे 4 रन, जबकि कप्तान बेन मैकडरमोट 16 रन बनाकर आउट हो गए। आलम यह रहा कि टीम 84 के स्कोर तक अपने छह विकेट गंवा चुकी थी।
यहां से मोहम्मद नबी ने फैबियन एलन के साथ सातवें विकेट के लिए 65 रन जोड़े। नबी ने 25 गेंदों में चार छक्कों और तीन चौकों के साथ 43 रन बनाए, जबकि एलन 16 गेंदों में पांच छक्कों के साथ 36 रन बनाकर नाबाद रहे।
विपक्षी टीम की ओर से एजाज पटेल और ब्लेयर टिकनर ने दो-दो विकेट अपने नाम किए, जबकि एंगस, जेडन लेनोक्स और डीन फॉक्सक्रॉफ्ट ने एक-एक विकेट चटकाए। होबार्ट हरिकेंस 17 जुलाई को गुयाना अमेजन वारियर्स के खिलाफ अपना अंतिम लीग मैच खेलेगी, जबकि सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की टीम इसी दिन रंगपुर राइडर्स को चुनौती देगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / Global Super League 2025: होबार्ट हरिकेंस को शिकस्त देकर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स ने खोला जीत का खाता

ट्रेंडिंग वीडियो