GT vs MI: बीच मैदान हार्दिक पंड्या और साई किशोर के बीच हुआ टकराव, फिर दौड़कर पहुंचे अंपायर ने कराया बीच-बचाव
Hardik Pandya vs Sai Kishore: IPL 2025 के 9वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या और गुजरात टाइंटस के साई किशोर के बीच टकराव हो गया। इससे पहले कि मामला बिगड़ता अंपायर दौड़कर पहुंचे और दोनों को अलग कर दिया।
Hardik Pandya vs Sai Kishore: IPL 2025 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है क्रिकेट फैंस के बीच रोमांच बढ़ता जा रहा है। हालांकि अभी तक शांति से चल रहे टूर्नामेंट में उस समय विवाद होते-होते बच गया, जब मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस के मैच के दौरा हार्दिक पंड्या और साई किशोर के बीच टकराव की स्थिति बन गई। दोनों बीच मैदान एक-दूसरे की तरफ गुस्से से देखा। यह देखते ही अंपायर दौड़कर पहुंचे और बीच-बचाव करते हुए दोनों को अलग कर दिया। दोनों की तकरार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हुआ यूं कि जीटी बनाम एमआई मैच में मुंबई की पारी के 15वें ओवर में पंड्या और साई किशोर के बीच कटु शब्दों का आदान-प्रदान हुआ। कहा ये भी जा रहा है कि दोनों के बीच गाली-गलौच हुई। ये घटना उस समय हुई जब जीटी के गेंदबाज मुंबई के बल्लेबाजों पर शिकंजा कस रहे थे। हालांकि उस दौरान कुछ बड़े शॉट मैच का रुख पटल सकते थे। इसी बीच साई किशोर ने पंड्या को एक अच्छी गेंद फेंकी, जिसे पंड्या ने डिफेंड किया। फिर साई हार्दिक पर दबाव बनाने के लिए घूरकर देखा।
दोनों ने एक-दूसरे पर किए कमेंट
कप्तान हार्दिक पंड्या भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने किशोर पर कुछ कमेंट किया। इसके बाद किशोर ने आंख दिखाते हुए कुछ शब्द कहे। इससे पहले की मामला गंभीर होता अंपायर ने दौड़कर बीच-बचाव कराते हुए दोनों को अलग किया। हालांकि, मैच के सबकुछ शांत नजर आया। हार्दिक पंड्या और साई किशोर एक-दूसरे को हग करते भी नजर आए। यहां बता दें कि ये दोनों ही दो साल पहले गुजरात टाइटंस के लिए साथ खेलते थे।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। इसके जवाब में मुंबई की टीम महज 160 रन पर सिमट गई और मुंबई को 36 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। ये एमआई की लगातार दूसरी हार है।
Hindi News / Sports / Cricket News / GT vs MI: बीच मैदान हार्दिक पंड्या और साई किशोर के बीच हुआ टकराव, फिर दौड़कर पहुंचे अंपायर ने कराया बीच-बचाव