scriptMI vs DC: जब इंटरव्यू बीच में छोड़कर भागे हार्दिक पंड्या… फिर पहुंचे सूर्या, पहले नहीं देखा होगा ऐसा नजारा, वीडियो वायरल   | hardik pandya interview cut short because of rain suryakumar yadav receive potm award with umbrella video viral | Patrika News
क्रिकेट

MI vs DC: जब इंटरव्यू बीच में छोड़कर भागे हार्दिक पंड्या… फिर पहुंचे सूर्या, पहले नहीं देखा होगा ऐसा नजारा, वीडियो वायरल  

MI vs DC Match Highlights: आईपीएल 2025 के 63 वें मैच में बारिश का पूर्वानुमान था, लेकिन गनीमत रही कि मैच बिना रुकावट पूरा हो गया। लेकिन पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बारिश ने बाधा डाल दी। अचानक बारिश आते ही हार्दिक पंड्या इंटरव्यू बीच में छोड़कर भाग खड़े हुए। इसके बाद सूर्या छाता लेकर अपना प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने पहुंचे।

भारतMay 22, 2025 / 09:45 am

lokesh verma

MI vs DC Match Highlights

MI vs DC Match Highlights: बारिश के बीच पोस्‍ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान हर्षा भोगले और सूर्यकुमार यादव। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/IPL)

MI vs DC Match Highlights: आईपीएल 2025 में बुधवार 21 मई को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेले गए एमआई बनाम डीसी मैच से पहले मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश का पूर्वानुमान व्‍यक्‍त किया गया था। इसी वजह से डीसी की ओर से मैच दूसरे शहर में कराने की मांग भी की गई थी। गनीमत रही की मैच के दौरान बारिश ने किसी तरह की बाधा नहीं डाली। हालांकि पोस्‍ट मैच प्रेजेंटेशन में जब हर्षा भोगले मुंबई के कप्‍तान हार्दिक पंड्या का इंटरव्‍यू का इंटरव्‍यू कर रहे थे तो अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और पंड्या इंटरव्‍यू बीच में छोड़कर भाग खड़े हुए। हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव छाता लेकर अपना प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने पहुंचेे और हर्षा को भी बारिश से बचाया। 

संबंधित खबरें

आईपीएल पोस्‍ट किया मजेदार वीडियो

पोस्‍ट मैच प्रेजेंटेशन का मजेदार वीडियो आईपीएल ने अपने एक्‍स अकाउंट से भी पोस्‍ट किया है। क्रिकेट फैंस को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है। शायद आईपीएल में ये ऐसा पहली बार हुआ है, जब तेज बारिश के बीच भी प्रजेंटेशन का कार्यक्रम जारी रहा। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर जमकर अपने रिएक्‍शन भी दे रहे हैं।

बारिश के चलते पंड्या का इंटरव्‍यू हुआ छोटा 

एमआई के कप्‍तान हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद कहा कि सेंटनर और बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं, जिनसे मैं जब चाहूं गेंद थमा सकता हूं। वे ऐसा नियंत्रण और पूर्णता लाते हैं, जो मेरे काम को बहुत आसान बना देता है। वहीं, उन्‍होंने आखिरी के दो ओवर में 48 रन बनने को लेकर कहा कि हम 160 रन बनाकर बहुत खुश होते, लेकिन जिस तरह से नमन और सूर्या ने इसे पूरा किया। खास तौर पर नमन ने मुश्किल ट्रैक पर आकर हिट किया, वह शानदार था। हार्दिक के इतना कहते ही अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और पंड्या भागते हुए सुरक्षित स्‍थान पर पहुंच गए।
यह भी पढ़ें

IPL 2025 लीग चरण का रोमांच अभी बाकी है… अब टॉप-2 के लिए इन टीमों में होगी रेस, जानें पूरा गणित

वह ऐसे पलों का इंतजार करती है- सूर्या

बारिश के बीच सूर्यकुमार यादव छाता लेकर प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने पहुंचे। सूर्या ने कहा कि अब 13 मैच हो चुके हैं। मेरी पत्नी ने आज मुझे एक प्यारी कहानी सुनाई। उसने कहा कि तुम्हें मैन ऑफ द मैच को छोड़कर सभी पुरस्कार मिल गए हैं। आज का यह पुरस्कार खास है। टीम के दृष्टिकोण से यह पारी महत्वपूर्ण थी और यह ट्रॉफी भी उसके लिए है। 
वह ऐसे पलों का इंतजार करती है और हम जाहिर तौर पर इसका जश्न मनाते हैं, इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं। एक बल्लेबाज का अंत तक बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण था। हम जानते थे कि कहीं न कहीं 15-20 रन का एक ओवर था। इसलिए हमें अंत तक इंतजार करना था। जिस तरह से नमन ने आकर मेरे साथ अपनी ऊर्जा साझा की, वह भी एक महत्वपूर्ण मोड़ था।

Hindi News / Sports / Cricket News / MI vs DC: जब इंटरव्यू बीच में छोड़कर भागे हार्दिक पंड्या… फिर पहुंचे सूर्या, पहले नहीं देखा होगा ऐसा नजारा, वीडियो वायरल  

ट्रेंडिंग वीडियो