आईपीएल पोस्ट किया मजेदार वीडियो
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन का मजेदार वीडियो आईपीएल ने अपने एक्स अकाउंट से भी पोस्ट किया है। क्रिकेट फैंस को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है। शायद आईपीएल में ये ऐसा पहली बार हुआ है, जब तेज बारिश के बीच भी प्रजेंटेशन का कार्यक्रम जारी रहा। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर जमकर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।
बारिश के चलते पंड्या का इंटरव्यू हुआ छोटा
एमआई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद कहा कि सेंटनर और बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं, जिनसे मैं जब चाहूं गेंद थमा सकता हूं। वे ऐसा नियंत्रण और पूर्णता लाते हैं, जो मेरे काम को बहुत आसान बना देता है। वहीं, उन्होंने आखिरी के दो ओवर में 48 रन बनने को लेकर कहा कि हम 160 रन बनाकर बहुत खुश होते, लेकिन जिस तरह से नमन और सूर्या ने इसे पूरा किया। खास तौर पर नमन ने मुश्किल ट्रैक पर आकर हिट किया, वह शानदार था। हार्दिक के इतना कहते ही अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और पंड्या भागते हुए सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए। वह ऐसे पलों का इंतजार करती है- सूर्या
बारिश के बीच सूर्यकुमार यादव छाता लेकर प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने पहुंचे। सूर्या ने कहा कि अब 13 मैच हो चुके हैं। मेरी पत्नी ने आज मुझे एक प्यारी कहानी सुनाई। उसने कहा कि तुम्हें मैन ऑफ द मैच को छोड़कर सभी पुरस्कार मिल गए हैं। आज का यह पुरस्कार खास है। टीम के दृष्टिकोण से यह पारी महत्वपूर्ण थी और यह ट्रॉफी भी उसके लिए है।
वह ऐसे पलों का इंतजार करती है और हम जाहिर तौर पर इसका जश्न मनाते हैं, इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं। एक बल्लेबाज का अंत तक बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण था। हम जानते थे कि कहीं न कहीं 15-20 रन का एक ओवर था। इसलिए हमें अंत तक इंतजार करना था। जिस तरह से नमन ने आकर मेरे साथ अपनी ऊर्जा साझा की, वह भी एक महत्वपूर्ण मोड़ था।