scriptMI vs DC: दिल्ली कैपिटल्स को मैच हारने के साथ लगा दोहरा झटका, BCCI ने इस खिलाड़ी पर ठोका जुर्माना | dc pacer mukesh kumar slapped with fine one demerit point after against mi match | Patrika News
क्रिकेट

MI vs DC: दिल्ली कैपिटल्स को मैच हारने के साथ लगा दोहरा झटका, BCCI ने इस खिलाड़ी पर ठोका जुर्माना

MI vs DC Highlights: दिल्ली कैपिटल्स की बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 59 रन की हार से प्लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदों पर पानी फिर गया है। इसके साथ ही उसके तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर बीसीसीआई ने आचार संहिता के उल्‍लंघन के लिए जुर्माने के साथ जुर्माना भी ठोका है।

भारतMay 22, 2025 / 10:37 am

lokesh verma

MI vs DC

MI vs DC: मैच के दौरान विकेट मिलने की खुशी मनाते तेज गेंदबाज मुकेश कुमार। (फोटो सोर्स: ANI)

MI vs DC Highlights: आईपीएल 2025 में अपने अभियान का शानदार आगाज करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की लय बाद में ऐसी बिगड़ी की उसकी प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदों पर भी पानी फिर गया। उसे अपने 13 वें मैच में बुधवार 21 मई को मुंबई इंडियंस के हाथों वानखेड़े में 59 रन से हार का सामना करना पड़ा है, जिसके चलते वह प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। वहीं, इस मैच में उसके प्रमुख तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भी आचार संहिता के उल्‍लंघन का दोषी पाया गया है। इसके लिए बीसीसीआई ने मुकेश पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया है।

संबंधित खबरें

आईपीएल की ओर जारी किया गया बयान

आईपीएल की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने आर्टिकल 2.2 के तहत लेवल 1 का अपराध (मैच के दौरान क्रिकेट उपकरणों, कपड़ों, ग्राउंड इक्विपमेंट या फिटिंग का दुरुपयोग) किया है। मुकेश ने मैच रेफरी की सजा के साथ अपना अपराध कबूल कर लिया है। बता दें कि आचार संहिता के लेवल 1 के अपराध में मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है, कोई इसके खिलाफ अपील नहीं कर सकता है।

सूर्या ने खेली तूफानी पारी

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंद में 73 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली तो नमन 8 गेंद पर 24 रन ठोक डाले। वहीं, दिल्‍ली की ओर से मुकेश कुमार ने 4 ओवर में 48 रन लुटाते हुए दो विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें

IPL 2025 लीग चरण का रोमांच अभी बाकी है… अब टॉप-2 के लिए इन टीमों में होगी रेस, जानें पूरा गणित

सेंटनर और बुमराह ने बरपाया कहर

181 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 18.2 ओवर में सिर्फ 121 रन बनाकर ढेर हो गई। दिल्‍ली की ओर से समीर रिजवी ने 39 और विप्रज निगम ने 20 रन बनाए अन्‍य कोई बल्‍लेबाज 20 का आकड़ा भी नहीं छू सका। वहीं, मुंबई के लिए मिचेल सेंटनर और जसप्रीत बुमराह काफी किफायती गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट चटकाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / MI vs DC: दिल्ली कैपिटल्स को मैच हारने के साथ लगा दोहरा झटका, BCCI ने इस खिलाड़ी पर ठोका जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो