आईपीएल की ओर जारी किया गया बयान
आईपीएल की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने आर्टिकल 2.2 के तहत लेवल 1 का अपराध (मैच के दौरान क्रिकेट उपकरणों, कपड़ों, ग्राउंड इक्विपमेंट या फिटिंग का दुरुपयोग) किया है। मुकेश ने मैच रेफरी की सजा के साथ अपना अपराध कबूल कर लिया है। बता दें कि आचार संहिता के लेवल 1 के अपराध में मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है, कोई इसके खिलाफ अपील नहीं कर सकता है।
सूर्या ने खेली तूफानी पारी
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंद में 73 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली तो नमन 8 गेंद पर 24 रन ठोक डाले। वहीं, दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार ने 4 ओवर में 48 रन लुटाते हुए दो विकेट हासिल किए। सेंटनर और बुमराह ने बरपाया कहर
181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 18.2 ओवर में सिर्फ 121 रन बनाकर ढेर हो गई। दिल्ली की ओर से समीर रिजवी ने 39 और विप्रज निगम ने 20 रन बनाए अन्य कोई बल्लेबाज 20 का आकड़ा भी नहीं छू सका। वहीं, मुंबई के लिए मिचेल सेंटनर और जसप्रीत बुमराह काफी किफायती गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट चटकाए।