scriptIND vs PAK: सात करोड़ की घड़ी पहनकर खेलता दिखा ये भारतीय खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर हो रहे चर्चे | Hardik Pandya Spotted Wearing Richard Mille Luxury Watch Worth INR 7 Crore During India vs Pakistan ICC Champions Trophy 2025 | Patrika News
क्रिकेट

IND vs PAK: सात करोड़ की घड़ी पहनकर खेलता दिखा ये भारतीय खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर हो रहे चर्चे

PAK vs IND: पांड्या को इस मैच में ‘रिचर्ड मिल’ की लग्जरी घड़ी पहने हुए देखा गया। यह घड़ी रिचर्ड मिल आरएम27-02 सीए एफक्यू टूरबिलन राफेल नडाल स्केलेटन डायल एडिशन है। इसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है।

भारतFeb 23, 2025 / 06:30 pm

Siddharth Rai

Hardik Pandya Watch, India vs Pakistan, Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुक़ाबला गत चैम्पियन पाकिस्तान और भारत के बीच खेला जा रहा है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की है। पांड्या ने आठ ओवर में मात्र 31 रन देकर दो विकेट झटके।
इस मैच में पांड्या न सिर्फ अपने प्रदर्शन के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं। बल्कि उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर चर्चा हो रही है। दरअसल पांड्या को इस मैच में ‘रिचर्ड मिल’ की लग्जरी घड़ी पहने हुए देखा गया। यह घड़ी रिचर्ड मिल आरएम27-02 सीए एफक्यू टूरबिलन राफेल नडाल स्केलेटन डायल एडिशन है। इसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है।
इस मैच में हार्दिक पांड्या ने बाबर आज़म और सऊद शकील को आउट किया। हार्दिक ने बाबर को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया और पवेलियन भेज दिया। बाबर 26 गेंद में पांच चौके की मदद से 23 रन बना सके। वहीं उन्होंने सऊद शकील को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। शकील ने 76 गेंद में पांच चौके की मदद से 62 रन की पारी खेली।
मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ढेर हो गई। सऊद शकील ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 76 गेंद में 62 रन की पारी खेली। भारत के लिए भारत के लिए कुलदीप यादव ने 9 ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट झटके।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs PAK: सात करोड़ की घड़ी पहनकर खेलता दिखा ये भारतीय खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर हो रहे चर्चे

ट्रेंडिंग वीडियो