विराट ने 111 गेंदों में सात चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। इसी के साथ कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। यह कोहली का चैंपियंस ट्रॉफी में पहला शतक है। विराट 2013 में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में उतरे थे, लेकिन 12 साल बाद शतक जमा पाए हैं। इसके अलावा वे पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप, एशिया कप और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं।
इतना ही नहीं अपनी इस शतकीय पारी के साथ कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के एक अद्भुत रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। ये 23वां मौका है जब कोहली ने आईसीसी टूर्नामेंट में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। इस मामले में वह सचिन के बराबर पहुंच गए हैं। सचिन ने भी 23 बार आईसीसी टूर्नामेंट में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। दिलचस्प बात यह है कि सचिन ने ऐसा करने के लिए 58 पारियां खेली हैं जबकि कोहली ने 51 पारियों में ही यह मुकाम हासिल कर लिया है।
कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोटिंग को पीछे छोड़ दिया है। पोटिंग ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 27, 483 रन बनाए हैं। वहीं कोहली अबतक 27503 रन बना चुके हैं।
कोहली ने इस मैच में अपने 14 हज़ार वनडे रन भी पूरे किए हैं। वह यह कारनामा करने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने मात्र 287 पारियों में यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। कोहली ने भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के 350 पारियों में बनाये गये रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 378 पारियां अपने 14 हजार रन पूरे किये थे। इसके साथ ही विराट वनडे इतिहास में 14 हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज बन गए।
वह जून 2017 में 175 पारियों में आठ हजार वनडे रन पूरे करने के बाद से हर 1000 रन के मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज रहे हैं। वह जल्द ही कुमार संगकारा (14,234) को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच सकते हैं। इस सूची में सचिन तेंदुलकर 18,426 रनों के साथ शीर्ष पर हैं।