scriptICC ने अगले 9 इवेंट्स के मेजबान देशों का किया ऐलान, भारत की झोली में 3 टूर्नामेंट तो पाकिस्तान लौटा खाली हाथ | icc event from 2026 ot 2030 host nation announced india got 3 england got 4 events | Patrika News
क्रिकेट

ICC ने अगले 9 इवेंट्स के मेजबान देशों का किया ऐलान, भारत की झोली में 3 टूर्नामेंट तो पाकिस्तान लौटा खाली हाथ

2026 से 2031 तक के आईसीसी इवेंट के मेजबान देशों के नाम का आईसीसी ने ऐलान कर दिया है। भारत में 2029 का चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 का क्रिकेट वर्ल्डकप शामिल है। इसके अलावा 2031 तक होने वाले तीनों WTC फाइनल की मेजबानी इंग्लैंड को मिली है।

भारतJul 20, 2025 / 08:06 pm

Vivek Kumar Singh

ICC Men,s Cricket World Cup

ICC Men,s Cricket World Cup (Representative image Credit – ICC Cricket World Cup)

ICC Events Host Nation Announcement: रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने साल 2026 से 2031 तक होने वाले टूर्नामेंट्स के मेजबान देशों की घोषणा कर दी है। इसमें 3 टूर्नामेंट्स भारत की झोली में आए हैं तो इंग्लैंड को सबसे ज्यादा 4 टूर्नामेंट्स की मेजबानी मिली है। साल 2026 में टी20 वर्ल्डकप के बाद भारत को दो बड़े आयोजनों की मेजबानी का जिम्मा सौंपा गया है, जिसमें 2029 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 में आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप (वनडे वर्ल्डकप )शामिल है।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को 2027, 2029 और 2031 में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की मेजबानी का अधिकार मिला है। साथ ही 2030 में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्डकप के लिए उन्हें आयरलैंड और स्कॉटलैंड के साथ सह मेजबान बनाया गया है। टीम इंडिया 2031 का वनडे वर्ल्डकप बांग्लादेश के साथ मिलकर होस्ट करेगी। इसी तरह अगले साल यानी 2026 में मेंस टी20 विश्वकप की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे। यह टूर्नामेंट फरवरी-मार्च में आयोजित होगा, जिसमें 20 टीमों को 4 अलग अलग ग्रुप में बांटा जाएगा।

नामिबिया बनेगा पहली बार मेजबान

भारत के बड़े स्टेडियम जैसे कोलकाता का ईडन गार्डन्स और श्रीलंका का आर. प्रेमदासा स्टेडियम इस आयोजन के फाइनल को होस्ट कर सकते हैं। इसके बाद 2027 में वनडे विश्व कप का आयोजन दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया मिलकर करेंगे। पहली बार नामीबिया किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी करेगा। 2028 में टी20 वर्ल्डकप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मिलकर करेंगे तो 2029 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की मेजबानी इंग्लैंड को दी गई है।
2029 में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भारत करेगा तो 2030 टी20 वर्ल्डकप की मेजबानी इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड मिलकर करेंगे। 1999 के बाद आयरलैंड और स्कॉटलैंड पहली बार किसी बड़े क्रिकेट इवेंट की मेजबानी करेंगे। इसके बाद 2031 में भारत और बांग्लादेश मिलकर आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेट वर्ल्डकप की मेजबानी करेंगे। इस दौरान पाकिस्तान को एक भी आईसीसी इवेंट की मेजबानी नहीं दी गई है। वेस्टइंडीज भी खाली हाथ लौटा है, जिसने 2024 में टी20 वर्ल्डकप की मेजबानी की थी। 2003 के बाद साउथ अफ्रीका को 24 साल बाद वनडे क्रिकेट वर्ल्डकप की मेजबानी मिली है।

Hindi News / Sports / Cricket News / ICC ने अगले 9 इवेंट्स के मेजबान देशों का किया ऐलान, भारत की झोली में 3 टूर्नामेंट तो पाकिस्तान लौटा खाली हाथ

ट्रेंडिंग वीडियो