IND vs AUS: वरुण की रहस्यमयी गेंद… कोहली की विराट पारी, ये हैं चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत की जीत के 5 हीरो
IND vs AUS Highlights: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी तगड़ी टीम को हराकर भारत ने फाइनल में जगह बना ली है। इस जीत में वरुण चक्रवर्ती से लेकर विराट कोहली तक पांच खिलाडि़यों ने अहम योगदान दिया है।
India vs Australia Highlights: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सबसे बड़ा रन चेज करते हुए शानदार जीत दर्ज की है। नॉकआउट में विश्व की सबसे मजबूत टीम मानी जाने वाली ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे, जो इस वेन्यू पर पहली पारी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। लेकिन, भारतीय बल्लेबाजों ने इस मुश्किल लक्ष्य को भी 11 गेंद शेष रहते हासिल करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। भारत की जीत के बाद विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया, लेकिन ऐसा नहीं कि अकेले कोहली ने मैच जिताया है। वैसे तो इस मुकाबले में पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन कोहली समेत पांच खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें जीत का श्रेय दिया जाना चाहिए।
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में सबसे पहले वरुण चक्रवर्ती को श्रेय दिया जाना चाहिए। इस मिस्ट्री स्पिनर ने एक बार फिर ये साबित किया है कि उनकी गेंदों को यूं ही रहस्यमयी नहीं कहा जाता है। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रैविस हेड ने शुरुआत से ही विस्फोटक बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी थी।
जब हेड तेज गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे तो रोहित शर्मा 8वें ओवर में कुलदीप यादव को लेकर आए, लेकिन ट्रैविस हेड ने उन्हें भी नहीं बख्शा। इसके बाद 9वां ओवर ट्रैविस हेड को थमाया गया। उन्होंने इस ओवर की दूसरी ही गेंद पर ट्रैविस हेड को शुभमन गिल के हाथों कैच कराकर अपना शिकार बना लिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की रन गति भी धीमी हो गई। वरुण ने अपने 10 ओवर के स्पेल में महज 4.9 की इकॉनमी से दो विकेट चटकाए।
‘चेज मास्टर’ विराट कोहली
विराट कोहली को यूं ही सबसे बड़ा चेज मास्टर नहीं कहा जाता है। कोहली ने बड़े मुकाबले में एक बार फिर महत्वपूर्ण पारी खेलकर ये साबित कर दिया है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में 84 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत में श्रेयस अय्यर ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने एक बार फिर मध्यक्रम में आते हुए शानदार पारी खेली है। अय्यर ने 62 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौकों की मदद से 45 रन बनाए।
केए राहुल के नाबाद 42 रन
भारत की इस जीत में विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल का भी विशेष योगदान रहा है। राहुल ने मध्यक्रम में आते हुए कोहली के साथ अहम साझेदारी की और अंत तक एक छोर संभाले रखा। केएल राहुल ने महज 34 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 42 रन बनाए।
हार्दिक पंड्या के छक्के
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में हार्दिक पंड्या जब 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, तब भारत को 44 गेंदों पर 40 रन की दरकार थी। उन्होंने कुछ देर पिच का मिजाज समझा और फिर बैक टू बैक छक्के लगाकर मैच का रुख पूरी तरह भारत के पक्ष में मोड़ दिया। हार्दिक पंड्या ने 24 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 28 रन बनाए।
Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: वरुण की रहस्यमयी गेंद… कोहली की विराट पारी, ये हैं चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत की जीत के 5 हीरो