scriptIND vs AUS: ‘ऋषभ पंत टीम में आ सकते हैं’, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले रोहित ने दिए बदलाव के संकेत | ind vs aus rishabh pant likely to replace kl rahul in semifinal against australia champions trophy 2025 | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: ‘ऋषभ पंत टीम में आ सकते हैं’, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले रोहित ने दिए बदलाव के संकेत

India vs Australia Champions Trophy 2025: दुबई में 4 मार्च को भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी।

भारतMar 03, 2025 / 05:59 pm

Vivek Kumar Singh

Rishabh Pant
Team India For Champions Trophy 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल से पहले, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चार स्पिनरों के साथ खेलने के बारे में अपनी राय रखी। रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने 4 स्पिनर्स को खिलाया, जिन्होंने मिलकर नौ विकेट झटके। इनमें से वरुण चक्रवर्ती सबसे प्रभावी रहे, जिन्होंने 42 रन देकर 5 विकेट लिए। यह इस टूर्नामेंट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन था। उनकी घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया।

संबंधित खबरें

रोहित ने कहा, “हमें यह सोचने की जरूरत है कि अगर हम चार स्पिनर खिलाते हैं तो उन्हें कैसे संतुलित तरीके से इस्तेमाल किया जाए। अगर नहीं खिलाते, तो कोई बात नहीं। हमारे लिए जो भी सही रहेगा, हम वही करेंगे। हम पिच की स्थिति को अच्छी तरह समझते हैं और जानते हैं कि किस तरह की गेंदबाजी कारगर होगी। हम इस पर एक दिन के लिए सोच-विचार करेंगे और फिर सही फैसला लेंगे, लेकिन यह एक आकर्षक विकल्प जरूर है।”

पंत को लेकर क्या बोले रोहित

रोहित ने आगे बताया, “हम जानते थे कि यहां की पिचें धीमी हो सकती हैं। हमने हाल ही में यहां आईएलटी20 टूर्नामेंट देखा, और हमें लगा यहां धीमे बॉलर अधिक कारगर साबित होंगे। इसलिए हमें लगा कि अतिरिक्त स्पिनर रखना सही रहेगा। वैसे भी हमारे पास एक बल्लेबाज पहले से ही डगआउट में मौजूद है और जरूरत पड़ने पर ऋषभ पंत टीम में आ सकते हैं। इसी सोच के साथ हमने यह फैसला लिया।”
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक अजेय है तो भारत ने सभी मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया को एक ही मैच में जीत मिली थी और 2 मुकाबले बारिश की वजह से रद्द हो गए थे। ऐसे में इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को मैच प्रैक्टिस भी कम मिली है, हालांकि उनके पास ग्रुप मुकाबले के खत्म होने के बाद सेमीफाइनल से पहले तक 3 दिन का समय था। दोनों टीमें अब तक 2-2 बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी हैं और मंगलवार को फिर से वे खिताब के करीब पहुंचने के लिए जीत के इरादे से उतरेंगी।

सेमीफाइनल के लिए संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल या ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह या रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और श्रेयस अय्यर।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: ‘ऋषभ पंत टीम में आ सकते हैं’, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले रोहित ने दिए बदलाव के संकेत

ट्रेंडिंग वीडियो