रोहित ने कहा, “हमें यह सोचने की जरूरत है कि अगर हम चार स्पिनर खिलाते हैं तो उन्हें कैसे संतुलित तरीके से इस्तेमाल किया जाए। अगर नहीं खिलाते, तो कोई बात नहीं। हमारे लिए जो भी सही रहेगा, हम वही करेंगे। हम पिच की स्थिति को अच्छी तरह समझते हैं और जानते हैं कि किस तरह की गेंदबाजी कारगर होगी। हम इस पर एक दिन के लिए सोच-विचार करेंगे और फिर सही फैसला लेंगे, लेकिन यह एक आकर्षक विकल्प जरूर है।”
पंत को लेकर क्या बोले रोहित
रोहित ने आगे बताया, “हम जानते थे कि यहां की पिचें धीमी हो सकती हैं। हमने हाल ही में यहां आईएलटी20 टूर्नामेंट देखा, और हमें लगा यहां धीमे बॉलर अधिक कारगर साबित होंगे। इसलिए हमें लगा कि अतिरिक्त स्पिनर रखना सही रहेगा। वैसे भी हमारे पास एक बल्लेबाज पहले से ही डगआउट में मौजूद है और जरूरत पड़ने पर ऋषभ पंत टीम में आ सकते हैं। इसी सोच के साथ हमने यह फैसला लिया।” आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक अजेय है तो भारत ने सभी मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया को एक ही मैच में जीत मिली थी और 2 मुकाबले बारिश की वजह से रद्द हो गए थे। ऐसे में इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को मैच प्रैक्टिस भी कम मिली है, हालांकि उनके पास ग्रुप मुकाबले के खत्म होने के बाद सेमीफाइनल से पहले तक 3 दिन का समय था। दोनों टीमें अब तक 2-2 बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी हैं और मंगलवार को फिर से वे खिताब के करीब पहुंचने के लिए जीत के इरादे से उतरेंगी।
सेमीफाइनल के लिए संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल या ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह या रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और श्रेयस अय्यर।