ऐसे समय में ऐसी चीजें हो सकती हैं- रोहित शर्मा
रोहित ने मैच के बाद कहा कि कुछ खास नहीं। एक टीम के तौर पर मैं बस यही कहूंगा कि हम ये सुनिश्चित करते रहें कि हम सही चीजें करते रहें। हम गेंदबाजी, बल्लेबाजी में इस तरह की चीजों के मामले में हरसंभव प्रयास करना चाहते हैं। हम इसमें काफी हद तक सफल रहे, लेकिन हमें अंत में विकेट नहीं खोने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी गेंदबाजों पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं और ऐसे समय में ऐसी चीजें हो सकती हैं।
‘हमने शानदार वापसी की’
रोहित शर्मा ने कहा कि हम सभी जानते थे कि हम लंबे समय के बाद इस फॉर्मेट में खेल रहे हैं। फिर भी शुरुआत से ही हमने उम्मीद के मुताबिक खेला। उन्होंने अच्छी शुरुआत की, लेकिन जिस तरह से हमने वापसी की, वह शानदार थी। हम मध्य में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज को चाहते थे। हम जानते हैं कि वे गेंद को बाएं हाथ के बल्लेबाजों की ओर वापस घुमाएंगे, इसलिए हम एक बाएं हाथ के बल्लेबाज को चाहते थे। गिल और अक्षर की तारीफ की
उन्होंने कहा कि गिल और अक्षर ने मध्य में शानदार बल्लेबाजी की। वहीं, उन्होंने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा कि मैं बस यही चाहता हूं कि हम जितना संभव हो सके उतना सही काम करते रहें। यह लंबा फॉर्मेट है, आपके पास वापसी करने का मौका होता है। जब आपसे चीजें थोड़ी दूर जाने लगती हैं तो इसके मायने ये नहीं कि चीजें आपसे दूर होती रहेंगी।