scriptजॉनथन कैम्पबेल ने डेब्यू टेस्ट में ही टीम कप्तान बन रचा इतिहास, जानें कौन है ये स्‍टार पुत्र | ire vs zim only test highlights jonathan campbell created history by becoming the team captain in his debut test | Patrika News
क्रिकेट

जॉनथन कैम्पबेल ने डेब्यू टेस्ट में ही टीम कप्तान बन रचा इतिहास, जानें कौन है ये स्‍टार पुत्र

IRE vs ZIM Only Test: जिम्‍बाब्‍वे के 27 वर्षीय जॉनथन कैम्‍पबेल के राष्‍ट्रीय टीम में टेस्‍ट डेब्‍यू और कप्‍तानी करने के सपने एक साथ पूरे हुए हैं। जॉनथन कैम्‍पबेल अब डेब्‍यू मैच में कप्‍तानी करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

भारतFeb 07, 2025 / 11:55 am

lokesh verma

jonathan campbell
IRE vs ZIM Only Test Highlights: राष्‍ट्रीय टीम के लिए क्रिकेट खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है, लेकिन जिम्‍बाब्‍वे के 27 वर्षीय जॉनथन कैम्‍पबेल का ये सपना पूरा हो गया है, बल्कि डेब्‍यू टेस्‍ट में ही उन्‍हें राष्‍ट्रीय टीम की कप्‍तानी का भी बड़ा तोहफा मिल गया। इस तरह कैम्‍पबेल ने डेब्‍यू टेस्‍ट में ही बड़ी उपलब्धि हासिल कर इतिहास के सुनहरे पन्‍नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। ये मौका उन्‍हें आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में मिला है, क्‍योंकि जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने फैमिली इमरजेंसी का हवाला देते हुए इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया था। बता दें कि जॉनथन कैम्पबेल को घरेलू क्रिकेट में टीम का नेतृत्‍व करने का अनुभव है।

संबंधित खबरें

कौन हैं जॉनथन कैम्पबेल?

जॉनथन कैम्‍पबेल की बात करे तो जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कैम्‍पबेल के पुत्र हैं। इसके साथ ये जोड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में जिम्बाब्वे की कप्तानी करने वाली पिता-पुत्र की पहली जोड़ी बन गई। जॉनथन के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्‍होंने अब तक 34 प्रथम श्रेणी मुकाबले में 1913 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं घरेल रेड बॉल क्रिकेट में उन्‍होंने एक चार विकेटे हॉल के साथ 42 विकेट भी चटकाए हैं। वहीं, उनके पिता एलिस्टेयर कैम्‍पबेल (1992 से 2003 तक) ने 60 टेस्ट 2858 रन और 188 वनडे 5185 रन बनाए थे।

50 वर्षों में डेब्यू मैच में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी

1. ली जर्मन (न्यूजीलैंड बनाम भारत) – 1995

2. नील ब्रांड (साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड) – 2024

3. जोनाथन कैम्‍पबेल (जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड) – 2025
यह भी पढ़ें

विराट कोहली की चोट पर शुभमन गिल ने दिया बड़ा अपडेट, बताया दूसरा वनडे खेलेंगे या नहीं

जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड टेस्‍ट का हाल

आयरलैंड बनाम जिम्‍बाब्‍वे एकमात्र टेस्‍ट में आयरलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में महज 260 रनों पर सिमट गई। हालांकि एक समय टीम का स्‍कोर 82/6 था। उसके बाद एंडी मैकब्राइन ने 90 और मार्क अडायर 78 की पारी खेलकर शतकीय साझेदारी करते हुए टीम के स्‍कोर को 200 के पार पहुंचाया। मुजरबानी ने जिम्बाब्वे के लिए 7 विकेट लिए। इसके बाद जिम्‍बाब्‍वे ने पहले दिन स्‍टंप तक अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं। ताकुद्ज़वानाशे कैटानो 26 और निक वेल्च 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। आयरलैंड के लिए एकमात्र सफलता बैरी मैकार्थी ने ली है।

Hindi News / Sports / Cricket News / जॉनथन कैम्पबेल ने डेब्यू टेस्ट में ही टीम कप्तान बन रचा इतिहास, जानें कौन है ये स्‍टार पुत्र

ट्रेंडिंग वीडियो