scriptनागपुर वनडे जिताने वाले श्रेयस अय्यर का बड़ा खुलासा, बोले- प्लेइंग XI में नहीं था मेरा नाम, अचानक आया कप्तान का फोन | Shreyas Iyer made big revelation he said my name was not in india playing XI | Patrika News
क्रिकेट

नागपुर वनडे जिताने वाले श्रेयस अय्यर का बड़ा खुलासा, बोले- प्लेइंग XI में नहीं था मेरा नाम, अचानक आया कप्तान का फोन

Shreyas Iyer: इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे में श्रेयस अय्यर की शानदार पारी के दम पर भारत ने जीत दर्ज की है, लेकिन श्रेयस ने खुद खुलासा किया है कि प्‍लेइंग इलेवन में उनका नाम नहीं था। इसलिए वह एक रात पहले मूवी देख रहे थे, लेकिन लेट नाइट तभी अचानक कप्तान रोहित शर्मा का फोन आ गया।

भारतFeb 07, 2025 / 09:35 am

lokesh verma

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer Big Revelation: इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे के लिए चुनी गई प्‍लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर का नाम ही नहीं था। श्रेयस ने खुद इस बात का खुलासा किया है। उन्‍होंने बताया कि प्‍लेइंग इलेवन में उनका नाम नहीं था। इसलिए वह एक रात पहले मूवी देखकर चिल कर रहे थे, लेकिन लेट नाइट तभी अचानक कप्तान रोहित शर्मा का फोन आ गया। उन्‍होंने कहा कि विराट कोहली चोटिल हैं, शायद तुम खेल सकते हो। इसके बाद प्‍लेइंग इलेवन में शामिल होते ही श्रेयस अय्यर ने नागपुर में जिस तरह से विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी करते हुए महाज 36 गेंदों का सामना करते 9 चौके और 2 छक्कों की सहायता से 59 रनों की मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी खेल डाली।

श्रेयस अय्यर ने किया ये खुलासा 

श्रेयस अय्यर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में कहा कि मुझे पहले मैच की प्‍लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया था, लेकिन दुर्भाग्य से विराट कोहली चोटिल हो गए और मुझे खेलने का मौका मिल गया। मैं पूरी तरह से तैयार था, क्‍योंकि मुझे पता था कि किसी भी समय खेलने का मौका मिल सकता है। पिछले साल एशिया कप में भी कुछ ऐसा ही हुआ था। मैं इंजर्ड हुआ और किसी ने आकर शतक जड़ दिया।

‘फोन आते ही मैं कमरे में जाकर सो गया’

श्रेयस ने आगे कहा ये वास्तव में काफी मजेदार कहानी है। वह कल रात फिल्म देखकर चिल कर रहे थे। मैंने सोचा कि मैं रात को जागकर फिल्‍म देख सकता हूं, क्‍योंकि कल मैच भी नहीं खेलना है। इसी बीच अचानक फोन बजा तो देखा कि कप्‍तान रोहित शर्मा का है। उन्‍होंने मुझे कहा कि मैं खेल सकता हूं, क्योंकि विराट कोहली के घुटने में सूजन है। ये सुनते ही मैं अपने कमरे में गया और सो गया।
यह भी पढ़ें

मैच जीतने के बाद भी रोहित शर्मा ने जताई नाराजगी, अपनी बल्‍लेबाजी को लेकर कही ये बात

नागपुर में फिर किया साबित

बता दें कि श्रेयस अय्यर पिछले कुछ वर्षों से वनडे में भारत के लिए नंबर 4 के प्रमुख बल्लेबाज हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 के दौरान टीम की नंबर-4 की समस्‍या को खत्म कर दिया था। वर्ल्ड कप 2023 में श्रेयस ने 66.25 के औसत से 530 रन कूटे थे। नागपुर वनडे में भी उन्‍होंने एक बार फिर से ये साबित कर दिया है कि इस नंबर के लिए वह एकदम फिट हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / नागपुर वनडे जिताने वाले श्रेयस अय्यर का बड़ा खुलासा, बोले- प्लेइंग XI में नहीं था मेरा नाम, अचानक आया कप्तान का फोन

ट्रेंडिंग वीडियो