श्रेयस अय्यर ने किया ये खुलासा
श्रेयस अय्यर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में कहा कि मुझे पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया था, लेकिन दुर्भाग्य से विराट कोहली चोटिल हो गए और मुझे खेलने का मौका मिल गया। मैं पूरी तरह से तैयार था, क्योंकि मुझे पता था कि किसी भी समय खेलने का मौका मिल सकता है। पिछले साल एशिया कप में भी कुछ ऐसा ही हुआ था। मैं इंजर्ड हुआ और किसी ने आकर शतक जड़ दिया। ‘फोन आते ही मैं कमरे में जाकर सो गया’
श्रेयस ने आगे कहा ये वास्तव में काफी मजेदार कहानी है। वह कल रात फिल्म देखकर चिल कर रहे थे। मैंने सोचा कि मैं रात को जागकर फिल्म देख सकता हूं, क्योंकि कल मैच भी नहीं खेलना है। इसी बीच अचानक फोन बजा तो देखा कि कप्तान
रोहित शर्मा का है। उन्होंने मुझे कहा कि मैं खेल सकता हूं, क्योंकि विराट कोहली के घुटने में सूजन है। ये सुनते ही मैं अपने कमरे में गया और सो गया।
नागपुर में फिर किया साबित
बता दें कि श्रेयस अय्यर पिछले कुछ वर्षों से वनडे में भारत के लिए नंबर 4 के प्रमुख बल्लेबाज हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 के दौरान टीम की नंबर-4 की समस्या को खत्म कर दिया था। वर्ल्ड कप 2023 में श्रेयस ने 66.25 के औसत से 530 रन कूटे थे। नागपुर वनडे में भी उन्होंने एक बार फिर से ये साबित कर दिया है कि इस नंबर के लिए वह एकदम फिट हैं।