क्रिकेट में अजूबा, टी-20 में 26 वर्षीय गेंदबाज ने पांच गेंद में 5 विकेट लेकर किया हैरान
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन जसप्रीत बुमराह को निराशा हाथ लगी थी, लेकिन दूसरे दिन उन्होंने दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने अपने विकेट लेने की शुरुआत हैरी ब्रूक को आउट कर की। इसके बाद बेन स्टोक्स, खतरनाक दिख रहे जो रूट, क्रिस वोक्स और निचले क्रम के बल्लेबाज जोफ्रा आर्चर को चलता किया और 5 विकेट पूरे किए।विदेश में सबसे अधिक 5 विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी
जसप्रीत बुमराह – 35 मैचों में 13 बार पांच विकेटकपिल देव – 66 मैचों में 12 बार 5 विकेट
अनिल कुंबले – 69 मैचों में 10 बार 5 विकेट
इशांत शर्मा – 62 मैचों में 9 बार 5 विकेट
रविचंद्रन अश्विन – 40 मैचों में 8 बार 5 विकेट