scriptखतरनाक लग रहे थे ऋषभ पंत, बेन स्टोक्स ने ऐसे भेजा पवेलियन, रवि शास्त्री को करनी पड़ी इंग्लैंड के कप्तान की तारीफ | Rishabh Pant was looking dangerous, then Ben Stokes sent him to the pavilion like this, Ravi Shastri had to praise England | Patrika News
क्रिकेट

खतरनाक लग रहे थे ऋषभ पंत, बेन स्टोक्स ने ऐसे भेजा पवेलियन, रवि शास्त्री को करनी पड़ी इंग्लैंड के कप्तान की तारीफ

लॉर्ड्स टेस्ट में ऋषभ पंत का धमाकेदार बल्लेबाजी का सफर बेन स्टोक्स के एक जबरदस्त थ्रो से हुआ समाप्त! पंत के 74 रनों की पारी को रोकने वाले स्टोक्स के रन आउट ने रवि शास्त्री और मेल जोन्स जैसे दिग्गजों की तारीफ बटोरी। पंत की आक्रामकता ही उनकी कामयाबी और असफलता दोनों का कारण बनी।

भारतJul 12, 2025 / 07:46 pm

Vivek Kumar Singh

Ben Stokes Celebrating Rishabh Pant Wicket (Photo- IANS)

Ben Stokes Celebrating Rishabh Pant Wicket (Photo- IANS)

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन लंच से ठीक पहले ऋषभ पंत को जिस तरह विपक्षी टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने रन आउट किया, उसकी सराहना की। भारतीय पारी का 66वां ओवर शोएब बशीर लेकर आए थे। ओवर की तीसरी गेंद को ऋषभ पंत ने ऑफ साइड में खेला। शॉट खेलते ही वह रन के लिए दौड़ पड़े। दूसरे छोर पर खड़े राहुल ने भी उनका साथ दिया। हालांकि, पंत कुछ सेकंड के लिए हिचकिचाए थे। इसका फायदा बेन स्टोक्स ने उठाया और सीधे विकेट पर हिट करते हुए पंत को रन आउट कर दिया।
स्टोक्स ने जिस फुर्ती से पंत को रन आउट किया, उससे रवि शास्त्री खुश दिखे। उन्होंने कहा कि स्टोक्स का थ्रो कमाल का था। उन्हें समझ आ गया था कि पंत उस समय खतरा बन सकते हैं और उन्होंने गेंद को घुमाकर स्टंप्स पर मारा। यह शानदार क्रिकेट था। उनकी सूझबूझ कमाल की थी। स्टोक्स के पास केएल राहुल को भी रन आउट करने का मौका था। लेकिन, उन्होंने पंत को आउट किया। इसकी वजह पंत की आक्रामकता थी। पंत थोड़ी देर और रूक जाते और अपना शतक पूरा कर लेते, तो इंग्लैंड के लिए बड़ा खतरा बन सकते थे।

स्टोक्स के थ्रो की तारीफ

ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेटर मेल जोन्स ने भी स्टोक्स के उस शानदार थ्रो की तारीफ की। उन्होंने कहा कि स्टोक्स अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में थे। उनका ध्यान इस साझेदारी को तोड़ने पर था। यही वजह है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं।बता दें कि ऋषभ पंत तेजी से इस सीरीज के तीसरे शतक की तरफ बढ़ रहे थे। एक गलत कॉल की वजह से वह 112 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 74 रन बनाकर आउट हुए। पंत ने केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 141 रन की अहम साझेदारी की।

Hindi News / Sports / Cricket News / खतरनाक लग रहे थे ऋषभ पंत, बेन स्टोक्स ने ऐसे भेजा पवेलियन, रवि शास्त्री को करनी पड़ी इंग्लैंड के कप्तान की तारीफ

ट्रेंडिंग वीडियो