scriptIND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ अंशुल कंबोज ने किया टेस्ट डेब्यू | IND vs ENG, 4th Test: Anshul Kamboj makes his debut at Old Trafford | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ अंशुल कंबोज ने किया टेस्ट डेब्यू

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है।

भारतJul 23, 2025 / 03:45 pm

satyabrat tripathi

Anshul Kamboj

Anshul Kamboj (Photo Credit – IANS)

Anshul Kamboj Test debut in IND vs ENG 4th Test : अंशुल कंबोज ने बुधवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया। 24 वर्षीय इस तेज गेंदबाज को दीप दासगुप्ता ने टेस्ट कैप प्रदान की। अपनी तेज गति और उछाल के लिए पहचाने जाने वाले अंशुल कंबोज हाल ही में दो अनौपचारिक टेस्ट मैचों के लिए भारत-ए टीम का हिस्सा थे। नॉर्थम्पटन में दूसरे मैच में उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे, जिनमें से दो विकेट उन्होंने दूसरी पारी में एक ही ओवर में लिए थे।

संबंधित खबरें

अंशुल कंबोज ने हरियाणा की तरफ से 24 प्रथम श्रेणी मैच में 79 विकेच चटकाए हैं, वहीं बल्ले से भी प्रभावी प्रदर्शन किया है। जिसमें तनुश कोटियन के साथ नाबाद 149 रन की साझेदारी कर भारत ए को नॉटिंघम में मैच ड्रॉ कराने में मदद की थी।

ओल्ड ट्रैफर्ड में टेस्ट रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। साल 1936 से लेकर अब तक भारत ने यहां कुल नौ टेस्ट खेले, जिसमें उसने चार मुकाबले गंवाए, जबकि पांच मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। टीम ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच को पांच विकेट से गंवाया था। इसके बाद उसने बर्मिंघम टेस्ट को 336 रन से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।
टीम इंडिया के पास तीसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में पहली बार बढ़त हासिल करने का शानदार मौका था, लेकिन मेहमान टीम को 22 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ गया।अब अगर भारत को सीरीज अपने नाम करनी है, तो उसे हर हाल में शेष दो मुकाबले जीतने ही होंगे।

दोनों टीमें-

भारत- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज।

इंग्लैंड- जैक क्रॉली, ⁠बेन डकेट, ओली पोप, ⁠जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ⁠लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ अंशुल कंबोज ने किया टेस्ट डेब्यू

ट्रेंडिंग वीडियो