दोनों टीमों ने एक-एक बदलाव किए हैं। भारतीय टीम में जगह अर्शदीप सिंह की जगह मोहम्मद शमी की वापसी हुई है, वहीं इंग्लैंड ने साकिब महमूद की जगह मार्क वुड को प्लेइंग-11 में जगह दी है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट-कीपर), सूर्य कुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा,, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती। इंग्लैंड- फिल साल्ट (विकेट-कीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जैमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।
टी-20 सीरीज में भारत है आगे
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत का दबदबा रहा है। भारत ने सीरीज में इंग्लैंड पर 3-1 से बढ़त बनाई हुई है। भारत ने इंग्लैंड को पहले टी-20 मैच में 7 विकेट, दूसरे में 2 विकेट और तीसरे मैच में 15 रन से हराया था, जबकि उसे मेहमान टीम के हाथों तीसरे मुकाबले में 26 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।