scriptIndia vs Australia Day 2 Session 1: लंच तक ऑस्‍ट्रेलिया का टॉप आर्डर ढेर, 101 पर आधी टीम पवेलियन लौटी | India vs Australia 5th Test Day 2 session 1 highlights score update news | Patrika News
क्रिकेट

India vs Australia Day 2 Session 1: लंच तक ऑस्‍ट्रेलिया का टॉप आर्डर ढेर, 101 पर आधी टीम पवेलियन लौटी

India vs Australia day 2 lunch: ऑस्‍ट्रेलिया ने सिडनी टेस्‍ट के दूसरे दिन लंच तक 5 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए हैं। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट तो प्रसिद्ध कृष्‍णा ने एक विकेट झटका है।

नई दिल्लीJan 04, 2025 / 08:00 am

lokesh verma

India vs Australia Day 2 Session 1
India vs Australia Sydney Test Lunch Day 2: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी और निर्णायक मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए थे। इसके बाद भारत ने पहले दिन ही ऑस्‍ट्रेलिया का 9 के स्‍कोर पर एक विकेट गिरा दिया था। टीम इंडिया को दूसरे दिन की शानदार शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने पहले मार्नस लाबुशेन को आउट किया और फिर सिराज ने उसी ओवर में कोंस्टास और हेड को आउट किया। मेजबान टीम 39/4 पर लड़खड़ा रही थी। फिर प्रसिद्ध कृष्णा ने सीरीज का पहला विकेट लिया, उन्होंने स्टीव स्मिथ को 33 रन पर आउट किया। लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 101/5 रहा।

घास वाली हरी पिच भारत का शीर्ष क्रम फेल

जब भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तो हरी पिच पर तेज उछाल और अतिरिक्त सीम मूवमेंट की उम्मीद थी। जसप्रीत बुमराह ने टीम की बेहतरी के लिए रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। भारतीय शीर्ष क्रम के विफल होने पर वही पुरानी कहानी सामने आई। कुछ मौकों के साथ भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए। 

लंच तक ऑस्‍ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर ध्‍वस्‍त

सैम कोंस्टास से जुड़े कुछ तनाव के बाद बुमराह ने पहले दिन की आखिरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने एक समय 39 पर चार विकेट गिराकर ऑस्‍ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया, लेकिन स्‍टीव स्मिथ ने एक बार फिर पारी को संभाला। ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 101 था। इसी बीच प्रसिद्ध कृष्‍णा ने लंच से पहले स्‍टीव स्मिथ को पवेलियन भेजकर मेजबानों को पांचवां झटका दिया। लंच तक ऑस्‍ट्रेलिया भारत से 83 रन पीछे था।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / India vs Australia Day 2 Session 1: लंच तक ऑस्‍ट्रेलिया का टॉप आर्डर ढेर, 101 पर आधी टीम पवेलियन लौटी

ट्रेंडिंग वीडियो