IND vs NZ Head to Head in Champions Trophy
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत सिर्फ एक बार हुई है। ये मुकाबला अब से 25 साल पहले यानी सन 2000 में केन्या की राजधानी नैरोबी में खेला गया था। उस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी को आईसीसी नॉकआउट के नाम से जाना जाता था। उस मैच में सौरव गांगुली के 117 रनों और सचिन तेंदुलकर की 69 रनों की पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 265 रन का टारगेट रखा था। कीवी टीम ने क्रिस क्रेन्स के शतक के दम पर लक्ष्य को दो गेंद शेष रहते छह विकेट के नुकसान पर हासिल करते हुए रोमांचक जीत दर्ज की थी।
IND vs NZ Head to Head in ICC Events
भारत बनाम न्यूजीलैंड के आईसीसी इवेंट्स में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक कुल 11 बार दोनों का आमना-सामना हुआ है। इनमें से 6 मैचों में कीवी टीम ने जीत दर्ज की है तो वहीं भारत ने पांच मुकाबले अपने नाम किए हैं। इस मामले में भारत के पास हिसाब बराबर करने का मौका है। IND vs NZ ODI Head to Head
भारत और न्यूजीलैंड वनडे हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें तो अभी तक दोनों के बीच कुल 118 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 60 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं कीवी टीम ने 50 मुकाबले जीते हैं। जबकि 8 मैच बेनतीजा रहे हैं। इस वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत का पलड़ा ज्यादा भारी रहा है।
भारतीय टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड टीम स्क्वॉड
विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, डेरिल मिशेल, नाथन स्मिथ, मार्क चैपमैन और जैकब डफी।