टूर्नामेंट के फाइनल से भी बड़ा मैच
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का ब्लॉकबस्टर मुकाबला एक तरह से टूर्नामेंट के फाइनल से भी बड़ा मैच है। इस महामुकाबले के टिकट मिलना भी फैंस के लिए बड़ी बात है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब फैंस टिकट के लिए करीब एक घंटे तक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की वेबसाइट पर इंतजार करते रह गए और सभी टिकट सोल्ड हो गए।
स्टेडियम की दर्शक क्षमता 25000
बता दें कि दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की दर्शक क्षमता 25000 हैं, लेकिन भारत बनाम पाकिस्तान मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं। दुबई के एक फैन ने आईएएनएस को बताया कि मुझे लंबी कतार की उम्मीद थी, लेकिन जिस गति से टिकट गायब हुए, वह चौंकाने वाला था। जब तक मैंने अपनी जगह सुरक्षित की, तब तक केवल दो श्रेणियां बची थीं, दोनों ही मेरे बजट से बाहर थीं। यह दिखाता है कि भारत बनाम पाक मैच के लिए फैंस में कितनी दिवानगी है। सभी श्रेणियों के टिकट बिके
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मैच के लगभग सभी श्रेणियों के टिकट बिक चुके हैं, जिसमें 2000 दिरहम प्लेटिनम और 5000 दिरहम ग्रैंड लाउंज सेक्शन भी शामिल हैं। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना अब पांच बार हुआ है। इसमें पाकिस्तान ने तीन तो भारत ने दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है।