scriptINDW U19 vs SAW U19 Live Streaming: लगातार दूसरा खिताब जीतेगी टीम इंडिया या साउथ अफ्रीका इस बार मारेगी बाजी? जानें कहां देखें लाइव | ind vs sa indw vs saw U19 Women's T20 World Cup 2025 Final Live Streaming details indiaw u19 vs south africa womens u19 live telecast | Patrika News
क्रिकेट

INDW U19 vs SAW U19 Live Streaming: लगातार दूसरा खिताब जीतेगी टीम इंडिया या साउथ अफ्रीका इस बार मारेगी बाजी? जानें कहां देखें लाइव

U19 Women’s T20 World Cup 2025 Final Live Streaming: टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के पहला संस्करण भी अपने नाम किया था और अब दूसरे संस्करण को जीतकर भारतीय टीम अपना दबदबा बनाए रखना चाहेगी।

भारतFeb 01, 2025 / 09:30 pm

Vivek Kumar Singh

U19 Women's T20 World Cup 2025 Final Live Streaming
U19 Women’s T20 World Cup 2025 Final Live Streaming: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा। दूसरी बार आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया ही है, हालांकि इस संस्करण में भारत की तरह ही दक्षिण अफ़्रीका को एक भी बार हार नसीब नहीं हुई है और दोनों टीमों के पास एक मज़बूत गेंदबाज़ी आक्रमण है।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर

भारत के लिए इस टूर्नामेंट में अब तक बाएं हाथ की स्पिन तिकड़ी पारुणिका सिसौदिया, वैष्णवी शर्मा और आयुषी शुक्ला ने अपनी फिरकी से भारत को फ़ाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है और ख़िताबी जंग में भारत को एक बार फिर इनसे काफ़ी उम्मीदें होंगी। वैष्णवी और आयुषी इस टूर्नामेंट की दो सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ हैं, वैष्णवी के नाम जहां 15 विकेट हैं वहीं आयुषी के नाम 12 विकेट हैं।
हालांकि सुपर सिक्स में स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ टूर्नामेंट के इतिहास का पहला शतक जड़ने वालीं भारतीय सलामी बल्लेबाज़ी जी तृषा पर एक बार फिर भारत को एक ठोस शुरुआत दिलाने की ज़िम्मेदारी होगी। तृषा इस समय टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज़ भी हैं और फ़ाइनल में उनके प्रदर्शन के इतर भी तृषा के खाते में ही सर्वाधिक रन होने की उम्मीद है। तृषा ने अब तक 149.71 के स्ट्राइक रेट से 265 रन बनाए हैं। वहीं दक्षिण अफ़्रीका को भी अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ जेमा बोथा से काफ़ी उम्मीदें होंगी। सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 24 गेंदों पर उनकी 37 रनों की पारी दक्षिण अफ़्रीका को फ़ाइनल का टिकट दिलाने में अहम साबित हुई थी।

पिच का हाल और मिजाज

फ़ाइनल की पिच स्पिन के लिए मददगार रह सकती है, ऐसे में भारत की स्पिन तिकड़ी एक बार फिर भारत के लिए अहम कड़ी साबित हो सकती है। स्पिन तिकड़ी ने अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 35 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि दक्षिण अफ़्रीका की टीम स्पिन के ख़िलाफ़ भारत के बाद सबसे बेहतर टीम है, उन्होंने इस टूर्नामेंट में स्पिन के ख़िलाफ़ 20.5 की औसत से रन बनाए हैं। वहीं सेमीफ़ाइनल में दक्षिण अफ़्रीका के स्पिनर्स ने भी ऑस्ट्रेलिया के आठ में से छह विकेट चटकाए थे। अब तक इस टूर्नामेंट में बारिश ने काफ़ी परेशान किया है लेकिन रविवार को मौसम के साफ़ रहने की संभावना है।

INDW vs SAW U19 मुकाबला टीवी पर कहां देखें?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अंडर-19 महिला T20 विश्व कप का फाइनल भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा इस मैच को डीडी स्पोर्ट्स पर भी लाइव देखा जा सकता है।

INDW vs SAW U19 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अंडर-19 महिला T20 विश्व कप का फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / INDW U19 vs SAW U19 Live Streaming: लगातार दूसरा खिताब जीतेगी टीम इंडिया या साउथ अफ्रीका इस बार मारेगी बाजी? जानें कहां देखें लाइव

ट्रेंडिंग वीडियो