scriptIndia Masters vs Sri Lanka Masters: पठान बंधुओं ने उड़ाया गर्दा, युसुफ 22 गेंदों पर ठोके 56 तो इरफान श्रीलंका का शीर्ष क्रम किया ढेर | International Masters League India Masters beat Sri Lanka Masters | Patrika News
क्रिकेट

India Masters vs Sri Lanka Masters: पठान बंधुओं ने उड़ाया गर्दा, युसुफ 22 गेंदों पर ठोके 56 तो इरफान श्रीलंका का शीर्ष क्रम किया ढेर

International Masters League: इंडिया मास्टर्स ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को चार रन से हराकर इंटरनेशनल मास्‍टर लीग (IML) अभियान की शानदार शुरुआत की है। इस मैच पठान बंधुओं जमकर गर्दा उड़ाया युसुफ पठान ने जहां विस्‍फोटक अर्धशतक लगाया तो वहीं इरफान पठान ने श्रीलंका के शीर्ष क्रम को ढेर कर दिया।

भारतFeb 23, 2025 / 02:30 pm

lokesh verma

India Masters beat Sri Lanka Masters
International Masters League: क्रिकेट के महारथियों ने पुराने स्ट्रोक, जोशीले स्पैल और अविस्मरणीय पलों को दोहराते हुए इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 (IML 2025) के उद्घाटन संस्करण में इतिहास को फिर से लिखा। शनिवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में इंडिया मास्टर्स ने एक रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका मास्टर्स को चार रन से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। मैच की शुरुआत बल्लेबाजी के उस्ताद सचिन तेंदुलकर को कुमार संगकारा ने बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने से की। सचिन ने दो चौके लगाकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी और यूसुफ पठान के शानदार अर्धशतकों और गुरकीरत सिंह मान और युवराज सिंह के शानदार प्रदर्शन ने मेजबान टीम को 224 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

संबंधित खबरें

अंबाती रायुडू के साथ पारी की शुरुआत करते हुए सचिन आउट होने से पहले इसुरु उदाना के पहले ओवर में दो चौके लगाए। इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी और गुरकीरत सिंह मान ने तीसरे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी करके श्रीलंका के गेंदबाजों को परेशान कर दिया और मैच की लय स्थापित कर दी। बिन्नी ने 31 गेंदों पर सात गगनचुम्बी छक्कों और तीन चौकों की मदद से 68 रन बनाए, जबकि मान छह रन से अपना अर्धशतक चूक गए, लेकिन उनकी 32 गेंदों पर सात चौकों की मदद से टीम 12वें ओवर तक 113 रन तक पहुंच गई। उनके आउट होने के बाद, युवराज सिंह ने बिन्नी का साथ दिया और 33 रन जोड़े।
युवराज की पुरानी शैली की झलक देखने को मिली, जिसमें उन्होंने 22 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाते हुए दो छक्के और चौके लगाए। इसके बाद यूसुफ पठान ने अपनी शानदार पावर-हिटिंग से अपने साथी को पछाड़ दिया। उनके शॉट्स की रेंज को देखते हुए ऐसा कभी नहीं लगा कि यूसुफ ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, क्योंकि बड़ौदा के दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 22 गेंदों पर छह शानदार छक्के और तीन चौकों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए और भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। श्रीलंका मास्टर्स के लिए सुरंगा लकमल ने दो विकेट चटकाए।
इसके जवाब में कप्तान संगकारा ने 30 गेंदों में 51 रनों की शानदार और दमदार पारी खेलकर श्रीलंका मास्टर्स की अगुआई की और सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि उन्होंने लाहिरू थिरिमाने के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी करके मंच तैयार किया, जिन्होंने 17 गेंदों में 24 रन बनाए। हालांकि, इरफान पठान के आने से खेल का रुख कुछ ही ओवरों में बदल गया, क्योंकि बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने लगातार तीन गेंदों पर संगकारा और चतुरंगा डी सिल्वा के विकेट चटकाकर खेल पर लगाम लगा दी।
असफलताओं के बावजूद असेला गुनारत्ने (25 गेंदों पर 37 रन) और जीवन मेंडिस (17 गेंदों पर 42 रन) ने छठे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी करके मेहमान टीम को जीत की ओर बनाए रखा, लेकिन धवल कुलकर्णी ने इस साझेदारी को तोड़कर भारतीय डगआउट को कुछ राहत दी। इसुरु उदाना ने 7 गेंदों पर 23 रन बनाए, जिसमें पहली गेंद पर छक्का भी शामिल था, जिससे मेहमान टीम की जीत की संभावना बढ़ गई, लेकिन विनय कुमार की धीमी गेंद ने दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। मैच की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि श्रीलंका को अंतिम छह गेंदों पर 9 रन की जरूरत थी, लेकिन अभिमन्यु मिथुन ने धैर्य बनाए रखते हुए पांच रन के बदले दो विकेट चटकाए और भारत की जीत की कहानी लिखी।
संक्षिप्त स्कोर: इंडिया मास्टर्स 222/4 (स्टुअर्ट बिन्नी 68, यूसुफ पठान 56 नाबाद, गुरकीरत सिंह मान 44, युवराज सिंह 31 नाबाद; सुरंगा लकमल 2-34) ने श्रीलंका मास्टर्स 218/9 (कुमार संगकारा 51, जीवन मेंडिस 42, असेला गुणरत्ने 37; इरफान पठान 3/39, धवल कुलकर्णी 2/34, अभिमन्यु मिथुन 2-41) को चार रन से हराया।

Hindi News / Sports / Cricket News / India Masters vs Sri Lanka Masters: पठान बंधुओं ने उड़ाया गर्दा, युसुफ 22 गेंदों पर ठोके 56 तो इरफान श्रीलंका का शीर्ष क्रम किया ढेर

ट्रेंडिंग वीडियो