मैदान पर धोनी और चाहर की मस्ती
आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर हाथ मिला रहे थे। इस बीच जब दीपक चाहर ने धोनी की तरफ हाथ बढ़ाते हुए कुछ कहा। इस पर धोनी ने उनको बैट से मारा। इसके बाद दोनों मुस्कुराने लगे। धोनी और चाहर की ये मस्ती देख अन्य खिलाड़ी और फैंस की भी हंसी छूट गई। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मुंबई इंडियंस ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा था
बता दें कि सीएसके के रिलीज करने के बाद आईपीएल के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने दीपक चाहर को 9.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। भले ही मुंबई इंडियंस को आईपीएल के 18वें सीजन के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन इस मैच में दीपक चाहर ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने बल्ले से जहां 15 गेंदों में 28* रन की पारी खेली तो गेंदबाजी में राहुल त्रिपाठी को पवेलियन भेजकर मुंबई को शुरुआती झटका दिया। सीजन का पहला मैच हारने का रिकॉर्ड
चेपॉक में खेले गए इस सीएसके बनाम एमआई मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन बनाए। इसके जवाब में सीएसके ने पांच गेंद शेष रहते लक्ष्य को छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और मुंबई को चार विकेट से हार सामना करना पड़ा। बता दें कि 2012 के बाद से मुंबई इंडियंस सीजन का पहला मैच हारती रही है। ये उसकी पहले मैच में लगातार 13वीं हार है।