scriptIPL 2025 CSK vs RR: लीग के आखिरी मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दर्ज की धमाकेदार जीत, चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया | ipl 2025 csk vs rr highlights rajasthan royals beats chennai super kings by 6 wickets in last match | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 CSK vs RR: लीग के आखिरी मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दर्ज की धमाकेदार जीत, चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया

Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स ने सीजन के आखिरी मुकाबले में 5 बार की आईपीएल चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी और 4 जीत के साथ सीजन समाप्त किया।

भारतMay 21, 2025 / 12:45 am

Vivek Kumar Singh

IPL 2025 RR vs CSK

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के अपने आखिरी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद (फोटो क्रेडिट-IANS)

IPL 2025 CSK vs RR Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 62वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से शिकस्त दी। यह राजस्थान रॉयल्स का इस सीजन का अंतिम मैच था, जिसे उन्होंने दमदार अंदाज में जीतकर विदाई ली। चेन्नई द्वारा दिए गए 188 रनों के लक्ष्य को राजस्थान ने 17.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।
राजस्थान की ओर से पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने की। दोनों ने आक्रामक अंदाज में रन बटोरे। यशस्वी ने 19 गेंदों में 36 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे। उन्हें अंशुल कंबोज ने पवेलियन भेजा। इसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने कप्तान संजू सैमसन के साथ मिलकर पारी को रफ्तार दी। दोनों ने मिलकर 10 ओवर में टीम का स्कोर 95 रन के पार पहुंचा दिया। वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केवल 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने चार चौके और चार छक्के जड़े और कुल 57 रन बनाए। वह 14वें ओवर में आउट हुए। संजू सैमसन ने भी 41 रनों का योगदान दिया।

ध्रुव जुरेल ने फिर खेली शानदार पारी

टॉप ऑर्डर के आउट होने के बाद ध्रुव जुरेल और शिमरन हेटमायर ने मोर्चा संभाला और संयमित बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिला दी। 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर राजस्थान ने लक्ष्य हासिल कर लिया। जीत के साथ राजस्थान अंक तालिका में नौवें स्थान पर रहा, जबकि चेन्नई आखिरी पायदान पर पहुंच गई। चेन्नई के लिए एक मुकाबला अब भी बाकी है।
इससे पहले, राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत लड़खड़ाती रही। दूसरे ही ओवर में युधवीर सिंह ने डेवोन कॉन्वे और उर्विल पटेल को सस्ते में आउट कर चेन्नई को शुरुआती झटके दिए। हालांकि, आयुष म्हात्रे ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों में 43 रन बनाए, लेकिन छठे ओवर में वह भी आउट हो गए। रविचंद्रन अश्विन (13 रन) और रवींद्र जडेजा (1 रन) भी जल्दी पवेलियन लौटे। इसके बाद ब्रेविस और शिवम दुबे ने पारी को संभाला और दोनों ने 59 रनों की साझेदारी की। ब्रेविस ने 42 रन बनाए जबकि दुबे ने 39 रनों की पारी खेली।

MS Dhoni ने बनाए 16 रन

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए 16 रन बनाए और इस दौरान अपने टी20 करियर का 350वां छक्का भी लगाया, लेकिन अंतिम ओवर में वो भी आउट हो गए। चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में 187 रन बनाए। राजस्थान भले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुका है, लेकिन इस जीत के साथ उसने सीजन का समापन गर्व के साथ किया। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के पास अब केवल एक मुकाबला बचा है, जहां वह सम्मान बचाने की कोशिश करेगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 CSK vs RR: लीग के आखिरी मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दर्ज की धमाकेदार जीत, चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया

ट्रेंडिंग वीडियो