scriptIPL 2025 GT vs DC Update: पहले प्रसिद्ध कृष्णा ने ढाया कहर फिर बटलर की आंधी में उड़ी दिल्ली, जीत के साथ टॉप पर गुजरात | ipl 2025 match 35th gt vs dc score update gujarat titans vs delhi capitals match live score update shubham gill kl rahul | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 GT vs DC Update: पहले प्रसिद्ध कृष्णा ने ढाया कहर फिर बटलर की आंधी में उड़ी दिल्ली, जीत के साथ टॉप पर गुजरात

IPL 2025 Gujarat Titans vs Delhi Capitals Live Cricket Score: आईपीएल 2025 के 35वें मुकाबले में दिल्ली और गुजरात की टीमें आमने सामने हैं। यहां पढ़ें मैच के पल पल का हाल।

भारतApr 20, 2025 / 01:08 pm

Vivek Kumar Singh

GT vs DC Live Cricket Score IPL 2025
IPL 2025 Gujarat Titans vs Delhi Capitals, 35th Match Live Cricket Score: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) से हुआ। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जैक फ्रेजर मैकगर्क प्लेइंग 11 से बाहर हुए हैं।

संबंधित खबरें

GT vs DC Update यहां पढ़ें

गुजरात टाइंटस ने 204 रन के लक्ष्य को 19.2 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जोस बटलर ने नाबाद 97 रन की पारी खेली तो साई सुदर्शन और रदरफोर्ड ने भी टीम की टीम में अहम भूमिका निभाई।

गुजरात के सामने 204 रन का लक्ष्य

अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 203 रन बनाए। गुजरात टाइटंस की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट हासिल किए तो दिल्ली के टॉप 6 बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन कोई भी अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका।
दिल्ली का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी तो नहीं खेल सका लेकिन करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं।

कप्तान ने संभाली दिल्ली की पारी

अक्षर पटेल की शानदार पारी की बदौलत दिल्ली ने 15 ओवर में 150 रन बना लिए हैं। अक्षर पटेल 35 रन बनाकर नाबाद हैं। केएल राहुल 14 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए तो करुण नायर ने 18 गेंदों में 31 रन की पारी खेली।

अभिषेक और राहुल सस्ते में आउट

दिल्ली कैपिटल्स को पावरप्ले की भीतर 2 झटके लग गए हैं। केएल राहुल और अभिषेक पोरेल के रूप में दो झटके लगे हैं। अरशद खान ने अभिषेक को आउट किया तो केएल राहुल को प्रसिद्ध कृष्णा ने LBW कर पवेलियन की राह दिखाई।

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार।

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन

साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और ईशांत शर्मा।

क्या कहते हैं दोनों टीमों के आकंड़े

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा भारी रहा है। गुजरात टाइटंस ने 2 मैचों में जीत हासिल की है, तो 3 मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार भिड़ंत पिछले सीजन में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुई थी, जहां दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया था।

IPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, आशुतोष शर्मा, करुण नायर, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दर्शन नालकंडे, टी नटराजन, दुष्मंथा चमीरा, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल और माधव तिवारी।

गुजरात टाइटंस की पूरी टीम

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, गेराल्ड कोएट्ज़ी, कगिसो रबाडा, करीम जानत, कुलवंत खेजरोलिया, मानव सुथार, निशांत सिंधु, गुरनूर बराड़, कुमार कुशाग्र और जयंत यादव।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 GT vs DC Update: पहले प्रसिद्ध कृष्णा ने ढाया कहर फिर बटलर की आंधी में उड़ी दिल्ली, जीत के साथ टॉप पर गुजरात

ट्रेंडिंग वीडियो