दूसरी ओर चेन्नई अच्छी शुरुआत के बावजूद आखिरी 6 में से 5 मैच चुकी है। रवींद्र जडेजा और फॉर्म में चल रहे नूर अहमद-जिन्होंने रिवर्स फिक्सचर में एमआई के खिलाफ तीन विकेट लिए-चेन्नई के लिए अहम हथियार होंगे। अफगानिस्तान के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर ने पहले ही सात मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं और एमआई को बीच के ओवरों में उनसे बेहतर प्रदर्शन करना होगा। सीएसके ने डेवाल्ड ब्रेविस और स्थानीय युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे को भी टीम में शामिल किया है, हालांकि उन्हें प्लेइंग 11 में जगह बना पाते हैं या नहीं, ये देखना होगा।
IPL 2025 MI vs CSK Dream 11 Team 1 में इन खिलाड़ियों को कर सकते हैं शामिल
कप्तान– विल जैक्स
उपकप्तान– हार्दिक पंड्या
विकेटकीपर– रायन रिकल्टन
बल्लेबाज- तिलक वर्मा, रोहित शर्मा, डेवोन कॉनवे
ऑलराउंडर– हार्दिक पंड्या
गेंदबाज- नूर अहमद, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद
IPL 2025 MI vs CSK Dream 11 Team 2 में इन खिलाड़ियों को कर सकते हैं शामिल
कप्तान– रोहित शर्मा
उपकप्तान– रचिन रविंद्र
विकेटकीपर– रायन रिकल्टन
बल्लेबाज- तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवोन कॉनवे और नमन धीर
ऑलराउंडर– रवींद्र जडेजा
गेंदबाज– मथीशा पथिराना, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद
चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम
एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी (विकेटकीपर), सी आंद्रे सिद्धार्थ, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम करेन, अंशुल कंबोज, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, डेवाल्ड ब्रेविस, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल और मथीशा पथिराना।
मुंबई इंडियंस की पूरी टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), श्रीजीत कृष्णन (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान और जसप्रीत बुमराह।