scriptSRH vs MI Highlights: हैदराबाद को सात विकेट से हरा मुंबई ने दर्ज़ की लगातार चौथी जीत, अंक तालिका में लगाई लंबी छलांग | Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians Highlights: MI beat SRH by 7 wickets and jump to 3rd slot in IPL 2025 Points Table | Patrika News
क्रिकेट

SRH vs MI Highlights: हैदराबाद को सात विकेट से हरा मुंबई ने दर्ज़ की लगातार चौथी जीत, अंक तालिका में लगाई लंबी छलांग

SRH vs MI, IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन की 71 रनों की संघर्षपूर्ण पारी के दम पर 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 143 रन बनाए। जवाब में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने 15.4 ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर 146 रन बना लिए और मुकाबला सात विकेट से अपने नाम कर लिया।

भारतApr 23, 2025 / 11:00 pm

Siddharth Rai

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians Highlights:तेज गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाज़ी और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के तूफानी अर्धशतक की बदौलत मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को सात विकेट से मात दी। यह आईपीएल 2025 में मुंबई की लगातार चौथी जीत रही। इस जीत के साथ मुंबई ने अंक तालिका में जोरदार छलांग लगाई है और अब वह 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

संबंधित खबरें

144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने सलामी बल्लेबाज रायन रिकलटन (11) का विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया। इसके बाद रोहित शर्मा और विल जोक्स ने पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। 10वें ओवर में जीशान अंसारी ने विल जोक्स (22) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए और रोहित के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। 15वें ओवर में इशान मलिंगा ने रोहित शर्मा को अभिषेक के हाथों कैच कराकर हैदराबाद को तीसरी सफलता दिलाई। रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 70 रन बनाए और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया।
सूर्यकुमार यादव ने अंत तक नाबाद रहते हुए 19 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। मुंबई इंडियंस ने 15.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 146 रन बनाए और मुकाबला सात विकेट से जीत लिया। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से इशान मलिंगा, जयदेव उनादकट और जीशान अंसारी ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने महज 13 रन पर अपने चार शीर्ष बल्लेबाजों को खो दिया। ट्रेंट बोल्ट ने दूसरे ओवर में ट्रैविस हेड को नमन धीर के हाथों कैच आउट कराया, जबकि अगले ही ओवर में दीपक चाहर ने इशान किशन (1) को चलता किया। इसके बाद अभिषेक शर्मा (8) और नीतीश कुमार रेड्डी (2) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए।
इसके बाद हेनरिक क्लासेन और अनिकेत वर्मा ने पारी को संभालने की कोशिश की। नौवें ओवर में हार्दिक पंड्या ने अनिकेत वर्मा (12) को आउट कर पांचवां झटका दिया। हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर ने मिलकर 99 रनों की अहम साझेदारी की। क्लासेन ने 44 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 71 रन बनाए। 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने उन्हें आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
ट्रेंट बोल्ट ने आखिरी ओवर में अभिनव मनोहर (43 रन, 37 गेंद) को आउट कर हैदराबाद की पारी को सीमित किया। अंत में हैदराबाद ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके, जबकि दीपक चाहर को दो और हार्दिक पंड्या व जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिला।

Hindi News / Sports / Cricket News / SRH vs MI Highlights: हैदराबाद को सात विकेट से हरा मुंबई ने दर्ज़ की लगातार चौथी जीत, अंक तालिका में लगाई लंबी छलांग

ट्रेंडिंग वीडियो