IPL में ऐसा करने वाले 10वें गेंदबाज
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चौथे ओवर में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने अश्विन कुमार को गेंदबाजी के लिए उतारा और पहली ही गेंद पर उन्होंने केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट कर दिया। रहाणे ने इस तेज गेंदबाज के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन तिलक वर्मा ने बाउंड्री के पास उनका कैच लपक लिया। इसके साथ ही वह डेब्यू मैच में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले मुंबई इंडियंस के दूसरे और आईपीएल इतिहास में कुल 10वें गेंदबाज बन गए हैं। उधर, पवेलियन लौटने से पहले अजिंक्य रहाणे ने 7 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रन बनाए।
पंजाब किंग्स टीम का रह चुके हैं हिस्सा
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार को डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाज के तौर पर जाना जाता है। पिछले साल हुई आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 30 लाख रुपए टीम में साइन किया था। पिछले सीजन में वह पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा थे, लेकिन प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे। शेर-ए-पंजाब टी20 टूर्नामेंट से बटोरी सुर्खियां
अश्विनी कुमार ने 2022 में पंजाब के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने 2022 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के लिए डेब्यू किया, लेकिन सिर्फ चार मैच ही खेले हैं। उन्होंने 8.50 की इकॉनमी से तीन विकेट लिए हैं। अश्विन ने पंजाब के लिए दो प्रथम श्रेणी और चार लिस्ट ए मैच भी खेले हैं। बाएं हाथ के इस युवा तेज गेंदबाज ने सबसे पहले पंजाब के शेर-ए-पंजाब टी20 टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने बीएलवी ब्लास्टर्स के लिए खेला और 4/36 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के साथ समाप्त हुआ।
MI के लिए डेब्यू करने वाले तीसरे खिलाड़ी
अश्विनी कुमार मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से चुने गए पहले घरेलू खिलाड़ी नहीं हैं। इससे पहले पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ केरल के बाएं हाथ के युवा स्पिनर विग्नेश पुथुर को डेब्यू का मौका दिया। इसी सीजन मुंबई इंडियंस ने आंध्र के गेंदबाज सत्यनारायण राजू को भी दो मैच में मौके दिए। डेब्यू मैच में चटकाए 4 विकेट
अश्विनी कुमार ने कोलकाता नाइड राइडर्स के खिलाफ अपने आईपीएल डेब्यू में मुंबई इंडिया के लिए 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे के अलावा रिंकू सिंह (17 रन), मनीष पांडे (19 रन) और आंद्रे रसेल (5 रन) को पवेलियन भेजा।