लगातार दो मैच हार चुके मुंबई के लिए अश्विनी को पदार्पण का मौका देना जैकपॉट साबित हुआ। अश्विनी ने चार और दीपक चाहर ने दो विकेट लेकर कप्तान हार्दिक पांड्या के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को सही साबित किया। अब तक मुंबई ने शानदार प्रदर्शन किया। पिच में इतना कुछ खास नहीं था, लेकिन कोलकाता के बल्लेबाजों ने अधिकतम समय अपनी गलती से विकेट गंवाए। अश्विनी ने अपने डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी की और चार विकेट चटकाए।
अंगकृष रघुवंशी ने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से 16 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 26 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 11, रिंकू सिंह ने 17 और मनीष पांडेय ने 19 रन बनाए। रमनदीप सिंह ने 12 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 22 रन बनाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को 100 रन के पार पहुंचाया। वरना एक समय उसके 9 विकेट मात्र 99 रन पर गिर चुके थे।
पहले दो ओवरों में ओपनरों सुनील नारायण और क्विंटन डी कॉक को गंवाने के बाद केकेआर की टीम संभल नहीं पाई और लगातार संघर्ष करती रही। मुंबई के गेंदबाजों खास तौर पर अश्विनी ने बेहतर गेंदबाजी करते हुए केकेआर पर दबाव बनाए रखा और केकेआर के बल्लेबाजों को गलतियां करने के लिए मजबूर किया जिससे टीम 116 रन तक ही पहुंच पाई। अश्विनी और चाहर के अलावा मुंबई इंडियंस के लिए ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पंड्या, विग्नेश पुथुर और मिचेल सैंटनर ने एक-एक विकेट लिया।