लगातार छठी जीत, इतिहास में तीसरी बार
आईपीएल के इतिहास में यह तीसरा मौका है जब मुंबई इंडियंस ने एक ही सीजन में लगातार छह मैच जीते हैं। मौजूदा सीजन में भी शुरुआती कुछ मुकाबलों में हार के बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की है।–आईपीएल 2017
-आईपीएल 2025
जब-जब 5+ मैच जीते, फाइनल जरूर पहुंचे
दिलचस्प तथ्य यह है कि जब भी मुंबई ने किसी भी सीजन में लगातार 5 या उससे अधिक जीत दर्ज की है, तब-तब वे (सीजन 2008 को छोड़कर) फाइनल में जरूर पहुंचे हैं। यह ट्रेंड मौजूदा सीजन के लिए भी फैंस को उम्मीदों से भर देता है।200+ स्कोर के बाद 100% जीत का रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एमआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 217 रन बनाए। यह 17वीं बार है जब टीम ने 200 से अधिक का स्कोर बनाया और उसे सफलतापूर्वक डिफेंड किया। खास बात यह है कि 200+ स्कोर बनाने के बाद मुंबई ने एक भी मैच नहीं हारा, यानी 100% जीत का रिकॉर्ड कायम रखा है।एमआई की तीसरी सबसे बड़ी जीत
राजस्थान पर 100 रनों की यह जीत मुंबई इंडियंस की आईपीएल इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी जीत है: –2017: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 146 रन से जीत–2018: कोलकाता नाइट राइडर्स को 102 रन से हराया
–2025: राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हराया