ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर ईशान किशन
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर हैं। उन्होंने हैदराबाद के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले ही मैच में तूफानी शतक लगाया था। 106 रनों की पारी के साथ वह नंबर-1 पर बने हुए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन हैं, जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 75 रन की पारी खेली थी। तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के मिचेल मार्श हैं, जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 72 रन बनाए थे।
आशुतोष शर्मा छठे नंबर पर पहुंचे
वहीं, चौथे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के ध्रुव जुरेल हैं, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 70 रन बनाए थे। पांचवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड हैं, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 67 रनों की पारी खेली थी। छठे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के आशुतोष शर्मा हैं, जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 66 रनों की पारी खेली थी। सातवें नंबर पर संजू सैमसन हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 66 रनों की पारी खेली थी।
चेज मास्टर विराट कोहली 9वें पायदान पर
आठवें नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 65 रनों की पारी खेली थी। 9वें नंबर पर आरसीबी के विराट कोहली हैं, जिन्होंने कोलकाता के खिलाफ पहले मैच में 59 रनों की पारी खेली थी। 10वें नंबर पर आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट हैं, जिन्होंने कोलकाता के खिलाफ 56 रनों की पारी खेली थी। पर्पल कैप की दौड़ में टॉप-10 में 7 भारतीय गेंदबाज
पर्पल कैप की दौड़ में अफगानिस्तान के युवा स्पिनर नूर अहमद 4 विकेट के साथ टॉप पर हैं। इसके बाद तीन विकेट के साथ क्रुणाल पंड्या, खलील अहमद, विग्नेश पुथुर, मिचेल स्टार्क और तुषार देशपांडे क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे पायदान पर हैं। वहीं, दो विकेट लेने वाले कुलदीप यादव, जोश हेजलवुड, दिग्वेश राठी और हर्षल पटेल क्रमश: सातवें, आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर हैं।