गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में 18 अंक के साथ टॉप पर है। जीटी अपना आखिरी मैच सीएसके से हार गई। इस वजह से अब उसके ऊपर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। जीटी को अब दुआ करनी होगी कि आरसीबी अपना आखिरी मैच एलएसजी से हार जाए, क्योंकि मुंबई बनाम पंजाब के मैच में जो भी टीम जीतेगी उसका क्वालीफायर में पहुंचना तय है।
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स की बात करें तो उसका गणित भी पिछले मैच दिल्ली खिलाफ हार के बाद गड़बड़ा गया है। अब पीबीकेएस का आखिरी मैच मुंबई इंडियंस से है। अगर वह एमआई को इस मैच में हराने में सफल होती है तो वह 19 अंक के साथ आसानी से क्वालीफायर 1 में जगह बना लेगी। मुंबई इंडियंस
हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में शानदार कमबैक किया है। वह 13 मैचों में 16 अंक और सबसे बेहतर 01.292 के नेट रन रेट से चौथे पायदान पर है। अगर एमआई अपने आखिरी मैच में पंजाब किंग्स को हरा देती है तो वह 18 अंक के साथ सीधे क्वालीफायर 1 में जगह बना लेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
अब बात करते हैं आरसीबी की, जो 13 मैंचों में 17 अंक और 0.255 के नेट रन रेट के साथ तीसरे पायदान पर है। आरसीबी का आखिरी मैच एलएसजी से है। उसे अगर क्वालीफायर 1 में जगह बनानी है तो हर हाल में एलएसजी को हराना होगा, नहीं तो वह टॉप-2 में जगह नहीं बना सकेगी।