scriptIPL 2025 Qualifier 1 Scenario: टेबल टॉपर जीटी भी क्वालीफायर-1 से हो सकती है बाहर, जानें टॉप-2 का पूरा गणित | IPL 2025 Qualifier 1 Scenario before PBKS vs MI Match no 69 | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 Qualifier 1 Scenario: टेबल टॉपर जीटी भी क्वालीफायर-1 से हो सकती है बाहर, जानें टॉप-2 का पूरा गणित

IPL 2025 Qualifier 1 Scenario: आईपीएल 2025 के क्‍वालीफायर 1 यानि टॉप-2 में पहुंचने की रेस दिलचस्‍प हो चली है। सीएसके से हारने के बाद टेबल टॉपर जीटी का गणित बिगड़ गया है। आइये जानते हैं कि अब चार में से कौन सी दो टीम क्‍वालीफायर-1 में जगह बना सकती हैं।

भारतMay 26, 2025 / 07:48 am

lokesh verma

IPL 2025 Qualifier 1 Scenario

IPL 2025 Qualifier 1 Scenario: आईपीएल के प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई करने वाली चारों टीमों के कप्‍तान। (फोटो सोर्स: एक्‍स@IPL)

IPL 2025 Qualifier 1 Scenario before PBKS vs MI Match: आईपीएल 2025 के प्‍लेऑफ के लिए चार टीम जीटी, आरसीबी, पंजाब किंग्‍स और मुंबई इंडियंस पहले ही क्‍वालीफाई कर चुकी हैं। लेकिन लीग चरण के 68 मैच के बाद भी किसी को क्‍वालीफायर 1 का टिकट नहीं मिल सका है। अपने पिछले मैचों में जीटी, आरसीबी और पंजाब को मिली हार से ये रेस काफी दिलचस्‍प हो गई है। ऐसे में अब लीग चरण के आखिरी दो मैचों से क्‍वालीफायर 1 और एलिमिनेटर की तस्‍वरी साफ हो सकेगी। आइये इससे पहले इन चारों टीमों का गणित जानते हैं कि कौन सी दो टीम इस रेस में सबसे आगे हैं।

गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में 18 अंक के साथ टॉप पर है। जीटी अपना आखिरी मैच सीएसके से हार गई। इस वजह से अब उसके ऊपर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। जीटी को अब दुआ करनी होगी कि आरसीबी अपना आखिरी मैच एलएसजी से हार जाए, क्‍योंकि मुंबई बनाम पंजाब के मैच में जो भी टीम जीतेगी उसका क्‍वालीफायर में पहुंचना तय है।

पंजाब किंग्‍स

पंजाब किंग्‍स की बात करें तो उसका गणित भी पिछले मैच दिल्‍ली खिलाफ हार के बाद गड़बड़ा गया है। अब पीबीकेएस का आखिरी मैच मुंबई इंडियंस से है। अगर वह एमआई को इस मैच में हराने में सफल होती है तो वह 19 अंक के साथ आसानी से क्‍वालीफायर 1 में जगह बना लेगी।
यह भी पढ़ें

केकेआर का शर्मनाक हार के साथ सीजन खत्‍म, जाते-जाते ये क्या बोल गए कप्तान अजिंक्य रहाणे

मुंबई इंडियंस

हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में शानदार कमबैक किया है। वह 13 मैचों में 16 अंक और सबसे बेहतर 01.292 के नेट रन रेट से चौथे पायदान पर है। अगर एमआई अपने आखिरी मैच में पंजाब किंग्‍स को हरा देती है तो वह 18 अंक के साथ सीधे क्‍वालीफायर 1 में जगह बना लेगी। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

अब बात करते हैं आरसीबी की, जो 13 मैंचों में 17 अंक और 0.255 के नेट रन रेट के साथ तीसरे पायदान पर है। आरसीबी का आखिरी मैच एलएसजी से है। उसे अगर क्‍वालीफायर 1 में जगह बनानी है तो हर हाल में एलएसजी को हराना होगा, नहीं तो वह टॉप-2 में जगह नहीं बना सकेगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 Qualifier 1 Scenario: टेबल टॉपर जीटी भी क्वालीफायर-1 से हो सकती है बाहर, जानें टॉप-2 का पूरा गणित

ट्रेंडिंग वीडियो