scriptSRH vs KKR: हेनरिक क्लासेन का 37 गेंद में तूफानी शतक, हैदराबाद का कोलकाता को बड़ा लक्ष्य | SRH vs KKR IPL 2025: Heinrich Klaasen hits century powers as Sunrisers Hyderabad to 278/3 against Kolkata Knight Riders | Patrika News
क्रिकेट

SRH vs KKR: हेनरिक क्लासेन का 37 गेंद में तूफानी शतक, हैदराबाद का कोलकाता को बड़ा लक्ष्य

SRH vs KKR: सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच IPL 2025 का 68वां मुकाबला खेला जा रहा है।

भारतMay 25, 2025 / 09:45 pm

satyabrat tripathi

Heinrich Klaasen

Heinrich Klaasen (Photo Credit: IANS)

SRH vs KKR: सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच IPL 2025 का 68वां मुकाबला खेला जा रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए। यह आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 279 रन का लक्ष्य दिया।

संबंधित खबरें

सनराइजर्स हैदराबाद की शानदार शुरुआत

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत शानदार रही। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और पहले विकेट के लिए 41 गेंद में 92 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को 6.5वें ओवर में सुनील नरेन ने अभिषक शर्मा को रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराकर तोड़ा। अभिषेक शर्मा 16 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 4 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।
अभिषेक के बाद ट्रैविस हेड और हेनरिक क्लासेन ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखते हुए दूसरे विकेट के लिए 35 गेंद में 83 रन कूट डाले। खतरनाक होती इस साझेदारी को 12.4वें ओवर में सुनील नरेन ने आंद्रे रसेल के हाथों कैच आउट कराकर तोड़ा, जब ट्रैविस हेड 40 गेंद में 6 चौके और 6 छक्के संग शानदार 76 रन बनाकर आउट हुए। दो झटकों के बाद हेनरिक क्लासेन का साथ देने आए ईशान किशन आए। दोनों मिलकर टीम के स्कोर को 18.3 ओवर में 258/3 के स्कोर पर पहुंचाया था कि ईशान किशन 20 गेंद में 4 चौके और 1 छक्के संग 29 रन बनाकर आउट हो गए।

हेनरिक क्लासेन ने ठोकी IPL की दूसरी सेंचुरी

इसके बाद हेनरिक क्लासेन और अनिकेत वर्मा ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान ने हेनरिक क्लासेन ने 37 गेंदों में शतक ठोका। यह किसी खिलाड़ी द्वारा आईपीएल का इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक है। इतना ही नहीं आईपीएल में हेनरिक क्लासेन की यह दूसरी सेंचुरी भी है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हेनरिक क्लासेन ने 39 गेंद में 7 चौके और 9 छक्के संग 105 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि अनिकेत वर्मा 6 गेंद में 1 चौके और 1 छक्के संग 12 रन बनाकर नाबाद लौटे।

सुनील नरेन ने चटकाए दो विकेट

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सुनील नरेन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जबकि वरुण अरोड़ा एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे।

Hindi News / Sports / Cricket News / SRH vs KKR: हेनरिक क्लासेन का 37 गेंद में तूफानी शतक, हैदराबाद का कोलकाता को बड़ा लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो