सनराइजर्स हैदराबाद की शानदार शुरुआत
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत शानदार रही। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और पहले विकेट के लिए 41 गेंद में 92 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को 6.5वें ओवर में सुनील नरेन ने अभिषक शर्मा को रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराकर तोड़ा। अभिषेक शर्मा 16 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 4 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। अभिषेक के बाद ट्रैविस हेड और हेनरिक क्लासेन ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखते हुए दूसरे विकेट के लिए 35 गेंद में 83 रन कूट डाले। खतरनाक होती इस साझेदारी को 12.4वें ओवर में सुनील नरेन ने आंद्रे रसेल के हाथों कैच आउट कराकर तोड़ा, जब ट्रैविस हेड 40 गेंद में 6 चौके और 6 छक्के संग शानदार 76 रन बनाकर आउट हुए। दो झटकों के बाद हेनरिक क्लासेन का साथ देने आए ईशान किशन आए। दोनों मिलकर टीम के स्कोर को 18.3 ओवर में 258/3 के स्कोर पर पहुंचाया था कि ईशान किशन 20 गेंद में 4 चौके और 1 छक्के संग 29 रन बनाकर आउट हो गए।
हेनरिक क्लासेन ने ठोकी IPL की दूसरी सेंचुरी
इसके बाद हेनरिक क्लासेन और अनिकेत वर्मा ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान ने हेनरिक क्लासेन ने 37 गेंदों में शतक ठोका। यह किसी खिलाड़ी द्वारा आईपीएल का इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक है। इतना ही नहीं आईपीएल में हेनरिक क्लासेन की यह दूसरी सेंचुरी भी है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हेनरिक क्लासेन ने 39 गेंद में 7 चौके और 9 छक्के संग 105 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि अनिकेत वर्मा 6 गेंद में 1 चौके और 1 छक्के संग 12 रन बनाकर नाबाद लौटे।
सुनील नरेन ने चटकाए दो विकेट
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सुनील नरेन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जबकि वरुण अरोड़ा एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे।