scriptIPL 2025 Reschedule: आईपीएल शेड्यूल में अचानक हुआ बड़ा बदलाव, सुरक्षा कारणों के चलते कोलकाता से यहां शिफ्ट हुआ मैच | IPL 2025 Reschedule KKR vs LSG Match shifted Kolkata to Guwahati Due to ramnavami Kolkata police was not able to provide security kolkata knight riders | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 Reschedule: आईपीएल शेड्यूल में अचानक हुआ बड़ा बदलाव, सुरक्षा कारणों के चलते कोलकाता से यहां शिफ्ट हुआ मैच

सुरक्षा कारणों के चलते 6 अप्रैल को खेला जाने वाला मुक़ाबला अब कोलकाता के बाहर शिफ्ट कर दिया गया है। यह मुक़ाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और केकेआर के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाना था। अब यह मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा।

भारतMar 20, 2025 / 07:35 pm

Siddharth Rai

KKR
IPL 2025 Reschedule, KKR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज होने में अब 48 घंटे से भी कम का समय बचा है। इस सीजन का पहला मुक़ाबला 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मैच से पहले आईपीएल के शेड्यूल में अचानक एक बड़ा बदलाव हुआ है।
दरअसल, सुरक्षा कारणों के चलते 6 अप्रैल को खेला जाने वाला मुक़ाबला अब कोलकाता के बाहर शिफ्ट कर दिया गया है। यह मुक़ाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और केकेआर के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाना था। अब यह मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा। 6 अप्रैल को रामनवमी है। इस वजह से शहर में भारी सुरक्षा इंतजामात होंगे और मैच के लिए पुलिस कर्मी कम पड़ेंगे।
कैब अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा कि अधिकारियों ने अभी तक मैच के लिये स्वीकृति नहीं दी है। उन्होंने कहा, ‘पुलिस ने साफ तौर पर कहा है कि वे पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकेंगे। पुलिस सुरक्षा के बिना 65,000 दर्शकों को संभालना मुश्किल हो जायेगा।’ उन्होंने कहा कि पिछले साल भी रामनवमी के मैच का कार्यक्रम बदलना पड़ा था।
विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी ने ऐलान किया है कि पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर 20,000 से अधिक जुलूस निकाले जायेंगे। बता दें पिछली बार की तरह इस सीजन में भी आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों के बीच 65 दिनों में फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। यह सभी मुकाबले भारत के ही 13 वेन्यू पर होंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 Reschedule: आईपीएल शेड्यूल में अचानक हुआ बड़ा बदलाव, सुरक्षा कारणों के चलते कोलकाता से यहां शिफ्ट हुआ मैच

ट्रेंडिंग वीडियो