scriptIPL 2025 Schedule पर बड़ा अपडेट, ईडन गार्डंस में खेला जाएगा फाइनल, जानें BCCI कब करेगा शेड्यूल ऐलान | IPL 2025 schedule likely out by this week final to be played at eden gardens | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 Schedule पर बड़ा अपडेट, ईडन गार्डंस में खेला जाएगा फाइनल, जानें BCCI कब करेगा शेड्यूल ऐलान

IPL 2025 Schedule: आईपीएल 2025 का आगाज 21 मार्च 2025 से होने की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन अभी पूरे शेड्यूल का इंतजार है। रिपोर्ट आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इसी हफ्ते आईपीएल 2025 के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर सकता है।

भारतFeb 11, 2025 / 08:13 am

lokesh verma

IPL 2025 Schedule: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार है। आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज 21 मार्च 2025 से होने की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन अभी पूरे शेड्यूल का इंतजार है। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इसी हफ्ते आईपीएल 2025 के पूरे शेड्यूल की घोषणा कर सकता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पहले दो प्‍लेऑफ मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्टेडियम में तो फाइनल मुकाबला ईडन गार्डंस में खेला जाएगा।

संबंधित खबरें

दिल्‍ली और राजस्‍थान अपने दो-दो घरेलू मैच बाहर खेलेंगी

दरअसल, स्पोर्ट्स तक सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा है कि आईपीएल 2025 के शेड्यूल का ऐलान बीसीसीआई अगले सात दिनों के भीतर सकता है। रिपोर्ट में यह भी पुष्टि की गई है कि दो टीमें अपने दो-दो घरेलू मैच घर से बाहर के मैदान पर खेलेंगी। दिल्ली कैपिटल्स अपने दो घरेलू मैच विजाग में तो रॉयल्स भी अपने दो घरेलू मैच तटस्थ स्थल पर खेलेगी।

25 मई को हो सकता है फाइनल 

इससे पहले, आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने पुष्टि की थी कि आईपीएल 2025 21 मार्च से पूरे जोश और उत्साह के साथ शुरू होगा। फाइनल 25 मई को होने की उम्मीद है। कथित तौर पर ये भी बताया गया है कि हैदराबाद का राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्टेडियम पहले दो प्लेऑफ मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि कोलकाता में ईडन गार्डंस दूसरे प्लेऑफ और फाइनल का वेन्‍यू होगा।

इस बार आईसीसी के नियमों के तहत होगा आईपीएल

आईपीएल 2025 सीजन खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद की आचार संहिता के नियमों के तहत होगा। पहले, आईपीएल के पहले अपने नियम थे, लेकिन अब लीग ने आईसीसी के दिशा-निर्देशों को अपना लिया है, जो सभी लीगों पर लागू होते हैं।
यह भी पढ़ें

IPL से इन खिलाड़ियों पर लगेगा सीधा बैन, खत्म हो जाएगा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

नवंबर में सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित मेगा ऑक्‍शन के बाद आगामी सीजन में 10 आईपीएल टीमें नए रूप में दिखेंगी। ऑक्‍शन में कुल 182 खिलाड़ी 639.15 करोड़ रुपये में बिके। भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिन्हें 27 करोड़ रुपये की कीमत मिली। उनके बाद श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़ रुपये और वेंकटेश अय्यर 23.75 करोड़ रुपये में बिके। हालांकि, डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर जैसे कई स्टार खिलाड़ी अनसोल्‍ड रह गए।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 Schedule पर बड़ा अपडेट, ईडन गार्डंस में खेला जाएगा फाइनल, जानें BCCI कब करेगा शेड्यूल ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो